हरियाणा के अंबाला में बारिश के बाद जलभराव को कम करने के लिए पंप नहीं चलाने का आरोप मेयर शैलजा सचदेवा ने लगाया है। मेयर का कहना है कि निगम अधिकारी अंबाला की छवि को धूमिल करने का काम किया जा रहा है। मेयर ने आरोप लगाया है कि अंबाला निगम के अधिकारी अंबाला मेयर और भाजपा को बदनाम करने की नियत से काम कर रहे है। ये इनका छिपा हुआ एजेंडा है। मनोनीत पार्षद ने पोस्ट डाली वहीं, आज सुबह अंबाला में काफी बारिश हुई, जिसके बाद अंबाला शहर में जगह-जगह जलजमाव हो गया। इसपर मेयर पति व मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाल कहा है कि अधिकारी हमारी सुन नहीं रहे हैं, भाजपा सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे है। मेयर ने खुद कमिश्नर और डीसी से बात की वहीं, अंबाला शहर की पंप बंद होने के बाद मेयर ने अधिकारियों को फोन किया। जिसके बाद शहर के कई पंप शुरू कराए गए हैं। वहीं, आरोपों पर बोलते हुए निगम कमिश्नर वीरेंद्र लाठर ने कहा है कि आरोप बेबुनियाद हैं, उनके पास मेयर का फोन आया था। जिसके बाद पंप सेट चालू करा दिए गए हैं। 42 के 42 पंप सेट बंद मेयर शैलजा सचदेवा के पति व मनोनीत पार्षद संदीप सचदेवा ने कहा कि अंबाला में 42 पंप सेट लगाए हुए हैं। जो पानी 1-2 घंटे में निकलना था वो अब 6-8 घंटे में निकलेगा। क्योंकि निगम द्वारा एक भी पंप चलाया ही नहीं गया है।
अंबाला में भाजपा मेयर का अफसरों पर निशाना:कहा- अफसर सरकार को बदनाम करना चाह रहे; बारिश के बाद पंप सेट नहीं चलाए
2