हरियाणा में नारनौल के एक 22 साल के युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। युवक बीए की पढ़ाई पढ़ रहा था तथा निजी टैक्सी भी चलाता था। शहर के मोहल्ला जमालपुर में 22 वर्षीय नमन नामक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते बीते कल जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसने ऊपर से कोल्ड ड्रिंक भी पी ली। इससे उसकी तबीयत खराब हाे गई। परिजनों को तबीयत खराब होने का पता चला तो वे उसको एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर उसको उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। वहीं डाक्टरों ने बताया कि युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। इलाज के दौरान नमन ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवाया। वहीं पुलिस ने परिजनों के बयान पर इत्तफाकिया हादसे की कार्रवाई की है।
नारनौल में 22 साल के युवक ने खाया जहरीला पदार्थ:निजी अस्पताल में तोड़ा दम, बीए की कर रहा था पढ़ाई, टैक्सी भी चलाता था
3