रोहतक में गांव डोभ निवासी मगन सुहाग द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक को जांच में शामिल किया है। आरोपी दीपक का कहना है कि दिव्या बार गर्ल है, जिसे पैसे देकर वह होटल में बुलाता था। इससे ज्यादा उसका दिव्या के साथ कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने मामले में आरोपी दीपक के बयान दर्ज किए और अब 4 सितंबर को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया जाएगा। गांव डोभ निवासी मगन सुहाग ने 18 जून को पत्नी से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मरने से पहले मगन सुहाग ने वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डालते हुए पत्नी व उसके प्रेमी पर गंभीर आरोप लगाए। वीडियो देखने के बाद परिजनों की शिकायत पर थाना बहू अकबरपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने मामले में दिव्या को अरेस्ट कर रखा है, जो जेल में है। वहीं आरोपी दीपक को भी जांच में शामिल कर लिया गया है। बार गर्ल है दिव्या, पैसे देकर बुलाया आरोपी दीपक ने पुलिस के सामने कबूल किया कि दिव्या एक बार गर्ल है जिसे वह पैसे देकर होटल में बुलाता था। दिव्या उससे ठिकाने से करीब 450 किलोमीटर दूर रहती थी। जिस दिन दिव्या को बुलाना होता था, उस दिन फोन करके बुलाता था। इससे ज्यादा दिव्या के साथ उसका कोई संबंध नहीं है। हाईकोर्ट में 4 सितंबर को होगी सुनवाई मगन सुहाग सुसाइड केस में आरोपी दीपक की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है, लेकिन उसे जांच में शामिल करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में 4 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई है, जिसमें पुलिस ने आरोपी दीपक के बयान लेकर अब जवाब तैयार करवाया जा रहा है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी दिव्या पहले ही जा चुकी जेल मगन सुहाग सुसाइड केस में आरोपी दिव्या पहले ही जेल में जा चुकी है। पुलिस ने दिव्या को रिमांड पर लेकर मोबाइल बरामद कर लिया था, जिसे रिकवरी के लिए लैब भेजा हुआ है। वहीं, दिव्या से पूछताछ पूरी होने के बाद वह सुनारिया जेल में है। दिव्या को सजा तक पहुंचाने के लिए कोर्ट में केस चल रहा है। आरोपी दीपक से हुई पूछताछ, हाईकोर्ट में देंगे जवाब थाना बहु अकबरपुर के जांच अधिकारी एएसआई संजय कुमार ने बताया कि मगन सुहाग सुसाइड केस में दिव्या को जेल भेजा जा चुका है। वहीं आरोपी दीपक से पूछताछ हो चुकी है। आरोपी के बयान दर्ज करते हुए जवाब तैयार करवाया जा रहा है, जो हाईकोर्ट में 4 सितंबर को पेश करना है। मगन को आरोपी दीपक की तरफ से धमकी देने जैसी कोई बात अभी सामने नहीं है। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।
रोहतक में मगन सुहाग सुसाइड केस:आरोपी दीपक ने किया खुलासा, बार गर्ल है दिव्या, पैसे देकर होटल में बुलाया
2