रक्षाबंधन भाई-बहनों का सबसे प्यारा फेस्टिवल होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उन्हें गिफ्ट देकर हमेशा उनकी रक्षा का वादा करता है. ये दिन सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते का नहीं बल्कि खुद को स्पेशल फील कराने का भी होता है. खासकर बहनों के लिए यह मौका खुद को पैंपर करने, अच्छे से तैयार होने, सबसे खूबसूरत और ग्लोइंग दिखने का भी होता है. ज्यादातर लड़कियां रक्षाबंधन से पहले पार्लर जाकर फेशियल, ब्लीच, क्लीनअप करवाती हैं. इससे चेहरे पर चमक आ जाती है, लेकिन हर किसी के लिए पार्लर जाना आसान नहीं होता है, साथ ही कई बार पार्लर में यूज होने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स से स्किन पर एलर्जी, पिंपल्स या रैशेज हो सकते हैं. ऐसे में आप रक्षाबंधन पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर ही कुछ DIY फेस पैक बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि कैसे घर पर DIY फेस पैक बनाएं
कैसे बनाएं घर पर DIY फेस पैक?
1. चंदन और गुलाब जल का फेस पैक – फेस को को ठंडक और ग्लो देने के लिए 1 चम्मच चंदन पाउडर और गुलाब जल लें. इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद धो लें, इससे टैनिंग हटेगी और स्किन का नेचुरल ग्लो सामने आएगा.
2. मुल्तानी मिट्टी और दही का फेस पैक – रक्षाबंधन पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर ही मुल्तानी मिट्टी और दही फेस पैक बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1 चम्मच दही लें. इन दोनों को मिलाकर फेस पर लगाएं और सूखने दें, फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें. ये पैक चेहरे से गंदगी और ऑयल को हटाता है.
3. केसर-एलोवेरा जेल से फेस पैक – फेस्टिव सीजन में फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए केसर-एलोवेरा जेल से फेस पैक लगाएं. इसे बनाने के लिए एलोवेरा जेल और कुछ केसर के धागे लें. इन्हें मिलाकर फ्रिज में 1 घंटे रखें और फिर चेहरे पर लगाएं. यह स्किन को ठंडक देगा और नेचुरल ग्लो भी लाएगा.
4. आलू, दूध और शहद का फेस पैक – रक्षाबंधन पर ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर ही आलू, दूध और शहद का फेस पैक बना लें. इसे बनाने के लिए आप 1 आलू का रस, 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच शहद लें, अब इन्हें मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह टैनिंग हटाने में मदद करेगा और चेहरे को क्लियर बनाएगा.
कुछ जरूरी स्किन केयर स्टेप्स
1. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सबसे पहले आपको अपने चेहरे की सफाई यानी क्लींजिंग करनी है. इसके लिए 1 चम्मच बेसन और 2 चम्मच कच्चा दूध लें. इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर क्लींजर की तरह यूज करें. यह आपके चेहरे की डेड स्किन हटाएगा और स्किन को डीप क्लीन करेगा. दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है.
2. चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए क्लींजिंग के बाद स्क्रब करें. यह डेड स्किन हटाने और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए भी काफी अच्छा रहता है, इसके लिए 1 चम्मच कॉफी और 1 चम्मच शहद लें. इन दोनों को मिलाकर स्क्रब तैयार करें. इस मिक्सचर को चेहरे पर 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. इससे चेहरा फ्रेश और स्मूथ दिखेगा.
3. स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए क्लींजिंग और स्क्रब के बाद फेस मसाज करें. फेस मसाज के लिए आप घर पर घी, शहद और नींबू का यूज कर सकते हैं. अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो ये मसाज स्किन को पोषण देने का काम करता है. साथ ही ये स्किन को सॉफ्ट बनाएगा और दाग-धब्बों को कम करेगा.
4. इन स्किन केयर टिप्स को करते हुए ध्यान रखें कि स्क्रब ज्यादा देर तक न करें, कोई चीज अगर सूट न करे तो न लगाएं, फेस पैक लगाने से पहले चेहरा जरूर साफ करें और फेस पैक के बाद हमेशा मॉइश्चराइजर लगाएं.
यह भी पढ़े : काले होंठ नहीं, गुलाबी मुस्कान चाहिए? अपनाएं ये 6 आसान घरेलू नुस्खे
2