ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी क्षेत्र में लगभग 96 घंटे बाद बिजली की आपूर्ति बहाल तो हुई, लेकिन बार-बार हो रही ट्रिपिंग ने लोगों को राहत नहीं दी है. क्षेत्र की बिजली व्यवस्था अब भी डगमगाई हुई है, जिससे स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासी विवेक कुमार ने बताया कि पिछले चार दिनों में कुल मिलाकर महज तीन घंटे ही बिजली मिली. बार-बार बिजली जाने की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमार लोगों और छोटे व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने बताया कि शाहबेरी स्थित सुदामापुरी बिजली घर में नाले की सफाई के दौरान फॉल्ट हुआ था, क्योंकि नाले का गंदा पानी बिजली घर के अंदर घुस गया.
बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति ठप
बारिश के कारण बिजली घर में जलभराव हुआ, जिससे वहां की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई. खास बात यह रही कि विभागीय अधिकारियों ने शुरुआत में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. जब परेशान नागरिक बिजलीघर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे, तो मौके से अधिकारी और कर्मचारी नदारद मिले.
शिकायत के बाद भी नहीं सुधारी गई बिजली
लोगों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद न बिजली घर की सुरक्षा के उपाय किए गए और न ही समय रहते फॉल्ट को सुधारा गया. इतना ही नहीं, बिजली गुल रहने से घरों में पानी की किल्लत भी हो गई और स्थानीय दुकानदारों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा.
बिजली ट्रिपिंग की समस्या बरकरार
विरोध के बाद विभाग ने आपूर्ति बहाल तो कर दी, लेकिन ट्रिपिंग की समस्या लगातार बनी हुई है, जिससे नागरिकों में नाराजगी है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए स्थायी समाधान की मांग की है. निवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि भविष्य में बिजलीघरों की सुरक्षा, जलनिकासी, और आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए ठोस इंतजाम किए जाएं, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
ग्रेटर नोएडा न्यूजः शाहबेरी में 96 घंटे बाद बिजली आपूर्ति नहीं हुई बहाल, ट्रिपिंग ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
2