लैंड पूलिंग नीति को लेकर अब आम आदमी पार्टी में भी विरोध शुरू हो गया है। विरोधी पार्टियां और किसान पहले से ही इस नीति को लेकर विरोध कर रहे हैं। अब आम आदमी पार्टी के मोगा डिस्ट्रिक्ट डिवेलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन व पूर्व जिला प्रधान हरमनजीत सिंह दीदारवाला ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह कदम पंजाब सरकार की नई लैंड पूलिंग नीति के विरोध में उठाया है। हरमनजीत सिंह बराड़ ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस्तीफे की जानकारी दी। पोस्ट में उन्होंने कहा- मैं लैंड पूलिंग नीति से असहमत हूं और अपने जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देता हूं।
खेती हमारे लिए सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि जिंदगी की कसौटी है। मैं केजरीवाल साहब और मान साहब से विनम्र निवेदन करता हूं कि इस नीति पर दोबारा विचार करें और पंजाबियों का जो अपार विश्वास आप पर है, उसे टूटने न दें। नीति पर पुन: विचार करने की अपील बराड़ ने पंजाब सरकार से अपील की कि वह इस विवादित नीति को या तो पूरी तरह वापस ले या उसमें जरूरी संशोधन करे। उनका यह इस्तीफा आम आदमी पार्टी के लिए मोगा जिले में एक बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब राज्य में निकाय चुनाव नजदीक हैं। किसान संगठनों द्वारा पहले से ही आलोचना झेल रही इस नीति पर अब राजनीतिक विरोध भी और तेज होने की संभावना है।
लैंड पूलिंग के खिलाफ AAP में विरोध:डिस्ट्रिक्ट डिवेलपमेंट बोर्ड चेयरमैन हरमनजीत ने पार्टी से दिया इस्तीफा;
3