Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में नारकोटिक्स विभाग ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 किलोग्राम अफीम की खेप बरामद की और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. यह घटना 1 अगस्त को उस समय हुई, जब नारकोटिक्स टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चेकिंग अभियान चलाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ड्राइवर साइड गेट में अफीम के पैकेट छिपाए गए
वायरल वीडियो में देखा गया कि तस्करों ने बेहद शतिर तरीके से कार के ड्राइवर साइड गेट में अफीम के पैकेट छिपाए थे, जिसे ढूंढने में टीम को शुरू में मुश्किल हुई. इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें अफीम के पैकेट्स को गेट से निकालते हुए देखा जा सकता है. यह घटना झालावाड़ में बढ़ती ड्रग्स तस्करी की समस्या को उजागर करती है और नारकोटिक्स विभाग की सतर्कता की सराहना हो रही है.
पुलिस ने कार सवार तीन तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया
जब पुलिस को सूचना मिली तब एक संदिग्ध कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई, शुरू में तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला, क्योंकि तस्करों ने ड्रग्स को बेहद चालाकी से छिपाया था. जब नारकोटिक्स टीम ने ड्राइवर साइड के गेट को खोलकर गहन जांच की तो गेट के अंदर छिपे हुए डिब्बों में अफीम के पैकेट मिले, जिसे बड़े ही शातिर तरीके से फिट किया गया था. तस्वीरों में देख सकता हैं कि कितनी सफाई से यह ड्रग्स छिपाई गई है. इन पैकेट्स को खास तौर पर बनाए गए गुप्त डिब्बों में फिट किया गया था और ऊपर से कवर करके बंद किया गया था, ताकि तलाशी होने पर पकड़े न जाए. नारकोटिक्स टीम ने कार सवार तीन तस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें –
Video: घोर कलयुग! राम-हनुमान के सामने चोरी, मंदिर में लाखों के सामान पर हाथ साफ, वीडियो वायरल