भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट कई कारणों से रोमांच भरा रहा है. इंग्लैंड को 374 रनों का विशाल लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में उसने चौथे दिन स्टंप्स तक 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिए थे. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की और जरूरत है. दूसरी ओर यह तय नहीं है कि भारत को जीत के लिए 3 बल्लेबाजों को आउट करना होगा या 4. इस सवाल की वजह क्रिस वोक्स हैं, जिनके बैटिंग करने पर अभी भी कुछ स्पष्ट नहीं है. इसी बीच जो रूट ने वोक्स को लेकर बहुत बड़ा बयान दे डाला है.
क्रिस वोक्स को ओवल टेस्ट में पहले दिन बाउंड्री रोकते समय चोट आ गई थी, जिसके कारण इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उन्हें पांचवें टेस्ट से बाहर कर दिया था. मगर उन्हें चौथे दिन इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में देखा गया, लेकिन हाथ पर पट्टा बंधा हुआ था.
भारत को लेंगे होंगे 4 विकेट!
क्रिस वोक्स बैटिंग करेंगे या नहीं, इस पर जो रूट ने कहा, “हम सबकी तरह वोक्स हर हाल में टीम की जीत चाहते हैं. यह ऐसी सीरीज रही है, जिसमें खिलाड़ियों ने अपने शरीर तक को दांव पर लगा दिया. उम्मीद करता हूं कि ऐसी परिस्थिति ना आए, लेकिन उन्होंने यहां हल्का अभ्यास किया है, जरूरत पड़ी तो वो बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे. वो जीत के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
जो रूट ने यह भी बताया कि क्रिस वोक्स को हाथ में बहुत दर्द महसूस हो रहा है. चूंकि वो बैटिंग के लिए तैयार रहेंगे, यह दर्शाता है कि वो टीम के लिए अपने शरीर तक को दांव पर लगाने के लिए तैयार हैं. बता दें कि इससे पहले 1986 में पाकिस्तान के सलीम मलिक ने टूटे हुए हाथ के साथ बैटिंग की थी. उस समय सलीम ने पाकिस्तान को वेस्टइंडीज पर ऐतिहासिक जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया था.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG 5th Test: दर्द में इंजेक्शन लेकर खेल रहा ये भारतीय गेंदबाज, शुभमन गिल के साथ बातचीत वायरल
क्या टूटे हाथ से बैटिंग करने आएंगे क्रिस वोक्स? जो रूट ने दिया ऐसा अपडेट, जानकर टीम इंडिया रह जाएगी हैरान
2