हिसार के हांसी शहर की जगदीश कॉलोनी वार्ड नंबर-11 में सोमवार दोपहर स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने पेयजल कनेक्शन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके घरों के लिए बिछाई गई 6 इंची पानी की पाइपलाइन से एक अनएप्रूव्ड कॉलोनी को 4 इंची पाइप का कनेक्शन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह नियमों के खिलाफ है। इससे पहले से जल संकट झेल रहे लगभग ढाई सौ परिवारों के साथ अन्याय हो रहा है। प्रदर्शन में शामिल संदीप ढांडा ने कहा कि 6 इंच की पाइप से भी पानी की सप्लाई पर्याप्त नहीं हो पा रही है। अब उसमें से 4 इंच का कनेक्शन जोड़ने का मतलब लोगों को प्यासा रखना है। महिलाएं और बुजुर्ग हुए शामिल प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हुए। लोगों का कहना है कि विभाग को पहले से यह पता था कि यह क्षेत्र पहले ही जल संकट से जूझ रहा है। ऐसे में और कनेक्शन जोड़ना पूरी व्यवस्था को चरमरा देगा। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि इस पाइपलाइन को सरकारी कॉलेज रोड पर सालासर मंदिर के सामने से गुजरने वाली मुख्य पाइपलाइन से जोड़ा जाए। इससे क्षेत्रवासियों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा। एक्सईएन और एसडीओ को पत्र भेजा लोगों ने इस मुद्दे पर सीएम विंडो, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक्सईएन और एसडीओ को पत्र भेजा है। उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है। दूसरी ओर, अवैध कॉलोनी में जेसीबी मशीनों के माध्यम से पाइपलाइन बिछाई जा रही है। इससे लोगों में और रोष बढ़ गया है।
हांसी में पेयजल कनेक्शन पर विवाद:अवैध कॉलोनी में पाइप जोड़ने का मामला, लोगों ने एक्सईएन और एसडीओ को भेजा पत्र
3