हरियाणा सीएम ने आवास लाभार्थियों को बांटे डाक्यूमेंट:बोले- 3884 को प्लाट आवंटन; डबल इंजन सरकार हर सर पर छत मिशन पर काम कर रही

by Carbonmedia
()

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को आंवटन पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा, आज केवल एक कार्यक्रम नही बल्कि ऐसा अवसर है जब हजारों परिवारों को उनके घर का सपना पूरा होगा। सीएम ने कहा शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं। सीएम ने ग्रामीण विकास योजना 2.0 के तहत 58 गांवो 3884 परिवारों को प्लॉट आंवटन का पत्र मिल रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मंच से खड़े होकर ऑडिटोरियम में मौजूद लाभार्थियों के साथ सेल्फ़ी भी ली।सीएम ने कहा जिन परिवारों का सपना पूरा होने जा रहा है मैं उनकों शुभकामनाएं देता हूं। पिछले 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जीवन गरीब के उत्थान में लगाया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा की डबल इंजन की सरकार हर गरीब के सर पर छत के मिशन पर काम कर रही है। देश में केंद्र सरकार और हरियाणा में प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण और शहरी आवास योजना को धरातल पर उतार रही है। पहले की सरकारों में वोट के लिए प्लॉट की बात करते थे: सीएम सीएम ने कहा, मकान औऱ प्लॉट आंवटन का पत्र आपके सपनों का दस्तावेज हैं। हमारी बहनें भी अब मकान और प्लांट की मालिकन होंगी मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 30 गज के प्लॉट शहरों में गरीबो को दिए गए हैं। आज़ादी के 75 साल पूरे हुए है लेकिन देश में गरीब व्यक्ति गरीब पूर्व की सरकार के 55 साल में होता गया है। पूर्व की सरकार में नेता चुनाव में वोट के लिए प्लॉट देने की बात करते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों सशक्त करने में लगे हुए हैं। सबका साथ, सबका विकास कर रहे पीएम ​​​​​​​कार्यक्रम में सीएम ने कहा, सबका साथ ,सबका विकास औऱ सबका विश्वास के साथ काम पीएम मोदी कर रहे है। समाज का सबसे कमजोर वर्ग जब तक सशक्त नही होगा हम मजबूत नही होंगे ऐसी प्रधानमंत्री की सोच है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की है। कांग्रेस नेताओं ने कहा मोदी की सरकार तीसरी बार बनी तो संविधान खत्म हो जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ भीमराव अंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलकर गरीब कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। 59 हजार लोगों को पीएम ने दी मकान की चाबी ​​​​​​​सीएम सैनी बोले, कांग्रेस ने 55 साल शासन किया है लेकिन हरियाणा में 2014 से पहले माताएं-बहने सर पर मटके से पानी लेकर आती थी। जो अब 11 साल में मोदी प्रधानमंत्री ने आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 59 हजार 150 मकानों की चाबी दी है। मोदी सरकार ने 77 हजार 900 मकान की चाबी शहरी क्षेत्र में लाभार्थियों को दी है। केंद्र सरकार ने हरियाणा में 1 लाख 47 हज़ार 50 मकान जिन पर 2229 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में पीएम ने मकान बनाकर दिए हैं। राहुल पर सीएम सैनी का हमला ​​​​​​​कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला करते हुए सीएम सैनी ने कहा, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला पीएम ने खाते खुलवाएं है लेक़िन पैसे कौन डालेगा। राहुल गांधी की तीन पीढ़ी प्रधानमंत्री रही उन्हें ये बात पूछने का अधिकार नही हैं। सीएम ने कहा मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूँ पीएम जनधन के अकाउंट चैक करें गरीब लोगों ने उनमें आज अपनी सेविंग की हुई है। हरियाणा में गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दे रहे हैं।सीएम ने कहा प्रधानमंत्री सोलर पैनल घर की छत पर योजना शुरू की है। हरियाणा में इस योजना के तहत 26 हजार लोगों की छत पर सोलर पैनल लग चुके है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment