भिवानी के पोस्ट ऑफिस में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) की शुरूआत की गई है। सोमवार को इसका शुभारंभ भिवानी मंडल डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने किया। इस दौरान डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि डाक विभाग द्वारा देशभर में डाक सेवाओं के डिजिटलीकरण के उद्देश्य से आईटी आधुनिकीकरण परियोजना 2.0 शुरू की गई है। एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT 2.0) का शुभारंभ भिवानी मंडल में सफलतापूर्वक किया गया। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक प्रणाली मैसूर स्थित सेन्टर फॉर एक्सीलेंस इन पोस्टल टेक्नोलॉजी (CEPT) द्वारा विकसित की गई है। डाक बुकिंग, वितरण, लेखा एवं शिकायत निवारण सहित सभी प्रमुख कार्यों को एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संचालित करने में सक्षम है। डाक को किया जा सकेगा ट्रैक
डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि एपीटी 2.0 प्रणाली से डाकघरों में क्यूआर कोड आधारित यूपीआई भुगतान सुविधा होगी। वहीं ओटीपी आधारित डिलीवरी पुष्टि प्रणाली, जीपीएस आधारित मोबाइल एप (MAA) द्वारा वितरण, रियल टाइम ट्रैकिंग एवं डिजिटल पता (Digi PIN) सुविधा व तेज, पारदर्शी एवं उत्तरदायी डाक सेवाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि भिवानी मंडल के समस्त डाकघरों में यह प्रणाली एक साथ लागू कर दी गई है। सभी संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है तथा उपभोक्ताओं को निर्बाध और दक्ष सेवाएं सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है। यह परियोजना सेवा दक्षता, पारदर्शिता और उपभोक्ता संतुष्टि को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
भिवानी पोस्ट ऑफिस में APT शुरू:अब डाक की ट्रैकिंग होगी आसान, कार्य होंगे जल्दी, 4 की बजाय एक पोर्टल पर होंगे सभी काम
2