नूंह में कांग्रेस MLA का कैबिनेट मंत्री को फोन:इलियास बोले–बड़े भाई अधिकारी नहीं सुनते,गंगवा ने फोटो मंगवाई,समस्या ओर बढ़ी

by Carbonmedia
()

हरियाणा के नूंह जिले की सड़कों का इन दिनों बारिश के कारण बुरा हाल है। सबसे ज्यादा खराब सड़के पुन्हाना हल्के में है। कई बार इन सड़कों को लेकर विभागीय अधिकारियों को शिकायत भी दी ,लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एक ऐसी ही सड़क से परेशान होकर पुन्हाना से कांग्रेस के विधायक मोहम्मद इलियास ने अपना दुख कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह गंगवा के सामने प्रकट किया। कांग्रेस विधायक द्वारा एक सड़क की समस्या को कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह गंगवा को फोन पर बताने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रविवार देर शाम का बताया जा रहा है। मंत्री के आदेश के बाद आनन–फानन में रात को अधिकारियों ने सड़क पर मलबा डाल दिया। लेकिन मलबा डालने से सड़क के हालत और भी ज़्यादा खराब हो गए। अब लोग कह रहे हैं कि समस्या के समाधान के लिए बोला था,लेकिन यहां उल्टा हो गया। विधायक ने कहा बड़े भाई सड़क खराब है अधिकारी नहीं सुनते विधायक मोहम्मद इलियास ने हरियाणा के लोक निर्माण विभाग व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा को फोन कर कहा कि बड़े भाई मेरे हल्के में पुन्हाना से गांव लहरावड़ी वाया जमालगढ़ को जाने वाली सड़क के हालत बहुत खराब है। यहां से गाड़ियां को निकालना बहुत मुश्किल हो गया है। यहां कहने के बावजूद भी कोई अधिकारी बात नहीं सुनता। इस पर कैबिनेट मंत्री रणवीर सिंह मंगवा ने कहा कि जो सड़क खराब हैं, उसके फोटो वीडियो भेज दो। मोहम्मद इलियास ने कहा कि आपको फोटो वीडियो भेज दिए गए हैं। इस पर मंत्री का जवाब आया कि वह जल्द ही इसका समाधान करते हैं। मंत्री के आदेश के बाद रात को डाल दिया मलबा मंत्री रणबीर सिंह गंगवा के संज्ञान में जैसे ही मामला आया उन्होंने तुरंत अधिकारियों को सड़क की मरम्मत के निर्देश दिए। मंत्री के आदेश के बाद आनन–फानन में अधिकारियों ने रात को टूटी सड़क में मलबा डलवा दिया। जब सुबह हुई तो ग्रामीण देखा कि विधायक मोहम्मद इलियास का फोन कम कर गया, समस्या का समाधान हो चुका है। सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक और मंत्री की वाह–वाह होने लगी। लोगों ने समझा कि अब उनकी समस्या का पूरी तरह से समाधान हो चुका है। अब उन्हें वहां से निकलने में कोई समस्या नहीं होगी, वहीं वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी। एक गाड़ी निकली तो समस्या ने लिया विकराल रूप गांव लहरावड़ी के रहने वाले राशिद, जुबेर, साहुन,इरफान, काला, ताहिर और जब्बार ने बताया कि रात के समय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने अपनी नाकामी छुपाने और मंत्री को खुश करने के लिए मलबा डाल। जब सुबह यहां से गाड़ियां निकलने लगी तो अधिकारियों की पूरी लापरवाही सामने आ गई। इस समस्या ने इतना विकराल रूप ले लिया कि यहां कई गाड़ियां एक के बाद एक सड़क पर फंस गई। गाड़ियों को निकालने के लिए क्रेन को बुलाया गया। लेकिन सुबह से फंसी हुई गाड़ियां अभी तक नहीं निकल पाई है। उन्होंने कहा कि विधायक ने समस्या का समाधान करने के लिए मंत्री को फोन लगाया था। लेकिन मंत्री के अधिकारियों ने समस्या को खत्म करने की बजाय बढ़ा दिया। पहले तो इन गड्ढों में केवल पानी भरा हुआ था,लेकिन अब मलबा डलने से कीचड़ भरी हुई है। जिससे समस्या ने विकराल रूप ले लिया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment