बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. कभी अपनी एक्टिंग की वजह से तो कभी पर्सनल लाइफ की वजह से. उन्होंने शादी के 22 साल बाद अपनी पत्नी पीलू विद्यार्थी से अलग होने का फैसला लिया था. तलाक के बाद आशीष खूब सुर्खियों में रहे थे. तलाक के बाद उन्होंने दूसरी शादी भी कर ली है और अपनी लाइफ खूब एंजॉय कर रहे हैं. पीलू की बात की जाए तो उनका कहना है कि वो भी मूव ऑन कर चुकी हैं.
आशीष ने 2 साल पहले 2023 मं रुपाली बरूआ से शादी कर ली थी. उन्होंने शादी के बाद हर किसी को चौंकाकर रख दिया था. इतनी उम्र में दोबारा शादी करने की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. अब पीलू ने दूसरी बार प्यार में पड़ने को लेकर बात की है.
View this post on Instagram
A post shared by The Humming Bards (@thehummingbardsofficial)
दोबारा प्यार करने के लिए तैयार हैंआशीष की एक्स वाइफ से जब एक्स हसबैंड के दोबारा शादी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी दूसरी शादी के प्लान्स के बारे में भी बात की. न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में पीलू से पूछा गया कि क्या वो मूव ऑन कर चुकी हैं? इस पर उन्होंने हां कहा. उन्होंने कहा- ‘हां, मैं आगे बढ़ चुकी हूं. मुझे किसी चीज की कमी महसूस नहीं होती है. मुझे किसी लग्जरी की कमी नहीं खलती है. हां, कई बार छोटी-छोटी चीजें मिस करती हूं. पार्टनर की कमी खलती है. मैं फिर से प्यार करने के लिए तैयार हूं लेकिन इस प्वाइंट पर आकर मैं दोबारा शादी नहीं करना चाहती हूं.’
बता दें पीलू हाल ही में वाणी कपूर की वेब सीरीज मंडाला मर्डर्स में नजर आईं थीं. इस सीरीज में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ की गई है. पीलू एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें: ‘धड़क 2’ आई पसंद? तो ओटीटी पर देखें सिद्धांत चतुर्वेदी की ये फिल्में, रोमांस और एक्शन का मिलेगा फुल डोज