मोहिता सूरी की ‘सैयारा’ ने रचा इतिहास:डेब्यू स्टार्स की फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर की 300 करोड़ की कमाई

by Carbonmedia
()

मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। ये फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रही है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है। इस तरह ये मोहित सूरी की करियर की पहली 300 करोड़ वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म है। वहीं, अहान पांडे और अनीत पड्डा पहले कलाकार बन गए हैं, जो अपनी डेब्यू फिल्म से 300 करोड़ क्लब में पहुंच गए हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 17वें दिन सैयारा ने टिकट खिड़की पर 8 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, ये आंकड़ा दूसरे रविवार के मुकाबले काफी कम था। इस फिल्म ने दूसरे रविवार में 30 करोड़ रुपये की कमाई थी। मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म को तीसरे रविवार यानी 3 अगस्त को कुल मिलाकर 39.10 प्रतिशत दर्शकों ने देखा था। बता दें कि ‘सैयारा’ 300 करोड़ क्‍लब में सबसे तेजी से पहुंचने वाली 15 बॉलीवुड फिल्‍मों की ल‍िस्‍ट में शामिल हो चुकी है। ऐसा करके ‘सैयारा’ ने सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्‍तान’, ऋतिक रोशन की ‘वॉर’, और दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ को पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान की ‘जवान’ ने ये आंकड़ा महज 6 दिनों में पार कर लिया था। वहीं, ‘पठान’ और ‘एनिमल’ ने सात दिनों में ये आंकड़ा छूआ था। इस लिस्ट में ‘सैयारा’ 11वें नंबर पर है। किसी भी डेब्यूटेंट की फिल्मों ने नहीं किया कमाल इंडस्ट्री में ‘सैयारा’ से पहले ‘धड़क’ ने ‘कहो ना प्यार है’ के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था। फिल्म ने अच्छी शुरुआत की और अच्छी सफलता हासिल की। फिल्म ने ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 8.71 करोड़ रुपए कमाए थे। ओवरऑल फिल्म की कमाई 110 करोड़ रुपए थी। उससे पहले करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ ने नए चेहरों के साथ बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली की फिल्म ‘हीरो’ ने 34 करोड़, कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘हीरोपंती’ ने 72 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। हालिया रिलीज कुछ नए चेहरों की फिल्मों की बात करें तो आमन देवगन और राशा थडानी की फिल्म ‘आजाद’ ने 10 करोड़ रुपए, पश्मीना रोशन की फिल्म इश्क-विश्क रिबाउंड ने 1 करोड़ रुपए और ‘लापता लेडीज’ ने 25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्में की कमाई बता दें कि ‘सैयारा’ के बाद, अगले शुक्रवार को कोई बड़ी बॉलीवुड रिलीज नहीं हुई थी। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की ‘सन ऑफ सरदार 2’, जो पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, टकराव से बचने के लिए 1 अगस्त को रिलीज की गई। 3 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ‘सन ऑफ सरदार 2’ के तीसरे दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस बीच, 1 अगस्त को रिलीज हुई दूसरी बड़ी फिल्म ‘धड़क 2’ ने शुरुआती अनुमान के अनुसार, अपने पहले रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ रुपये कमाए हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment