गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में पटौदी क्षेत्र में स्थित एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव शौचालय में पड़ा मिला, जिसके सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं। जानकारी अनुसार, जाटोली (पार्ट एक) गांव स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में सुबह के समय शौचालय में शव देखे जाने के बाद स्कूल प्रशासन और स्टाफ में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन द्वारा तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही एसीपी पटौदी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम में थाना प्रबंधक पटौदी, चौकी इंचार्ज हेलीमंडी और फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) के विशेषज्ञ शामिल थे। एसीपी सुखबीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर चोट के निशान दिखाई दिए हैं। उन्होंने कहा कि मृत्यु के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही चल पाएगा। पुलिस के अनुसार अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट्स की जांच की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है। फिलहाल घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही संभव हो पाएगी।
गुरुग्राम में स्कूल के टॉयलेट में मिला युवक का शव:सिर पर चोट के निशान; अर्धनग्न हालत में था, पुलिस-फोरेंसिक टीम मौके पर
2