जन्नत जुबैर vs अनुष्का सेन: पॉपुलैरिटी में दोनों टॉप पर, लेकिन अमीरी में कौन है आगे?

by Carbonmedia
()

जन्नत जुबैर तो हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ’ में नजर आई थीं लेकिन अनुष्का सेन पिछले काफी वक्त से छोटे पर्दे से गायब हैं. अनुष्का सेन को आखिरी बार रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में देखा गया था. जन्नत जुबैर और अनुष्का सेन बेशक अब छोटे पर्दे पर कम नजर आती हैं, लेकिन करोड़ों की मालकिन भी बन चुकी हैं.
इतना ही नहीं बल्कि अनुष्का और जन्नत दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग देखने को मिलती है. इस आर्टिकल के जरिए जानें दोनों में कौन है ज्यादा अमीर.
जन्नत जुबैर
जन्नत जुबैर महज 23 साल की हैं, लेकिन उन्होंने 250 करोड़ की संपत्ति बना ली है. ऐसे में उन्होंने संपत्ति के मामले में कई पॉपुलर सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया है. बता दें इंस्टाग्राम पर जन्नत जुबैर के 50.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. जन्नत ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी.
एक्ट्रेस ने ‘फुलवा’, ‘महाराणा प्रताप’ और ‘तू आशिकी’ जैसे शोज में काम किया. जन्नत ‘खतरों के खिलाड़ी’ के जिस सीजन में नजर आई थीं वो उस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट थीं. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने 18 लाख रुपए फीस ली थी. लाफ्टर शेफ के लिए एक्ट्रेस ने प्रति एपिसोड 2 लाख चार्ज किया था.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Jannat Zubair Rahmani (@jannatzubair29)

बता दें सोशल मीडिया हर पोस्ट के लिए वो 1.5 से 2 लाख तक चार्ज करती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार जन्नत की नेटवर्थ 25 करोड़ रुपए है लेकिन Koimoi के अनुसार जन्नत की नेटवर्थ 250 करोड़ रुपए है.
अनुष्का सेन
अनुष्का सेन ने 2009 में ‘यहां मैं घर-घर खेली’ से करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद अनुष्का को बालवीर में मेहर की भूमिका में देखा गया, इससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. अनुष्का ने ‘झांसी की रानी’ बन भी खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. इंस्टाग्राम पर अनुष्का के 39.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Anushka Sen (@anushkasen0408)

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पार्टनरशिप्स और ब्रांड प्रमोशन से मोटी कमाई करती हैं. Monemint के अनुसार अनुष्का की नेटवर्थ 15 से 20 करोड़ के बीच है.एक्ट्रेस के पास मुंबई में आलीशान घर है. उनके पास BMW330i M Sport और Audi Q7 है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अनुष्का सेन से जन्नत जुबैर ज्यादा अमीर हैं.
ये भी पढ़ें:-Pati Patni Aur Panga: ‘सॉरी’ या ‘आई लव यू’ नहीं बल्कि इस शब्द को बोल रुबीना संग लड़ाई सुलझाते हैं अभिनव शुक्ला
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment