अगर आपके बाल अचानक झड़ने लगे हैं या हर दिन कंघी में बड़ी मात्रा में बाल नजर आ रहे हैं तो इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है. डॉक्टर्स के अनुसार, यह सिर्फ मौसम का असर या तनाव नहीं बल्कि गंभीर मेडिकल कंडीशन एलोपेसिया का लक्षण हो सकता है. एलोपेसिया यानी ज्यादा बाल झड़ना अब एक सामान्य समस्या बन चुकी हैं जो कि किसी भी उम्र में हो सकती है. इससे समय रहते पहचाना और इलाज कराना जरूरी है वरना बालों की जड़ों को स्थाई नुकसान हो सकता है.
समय पर पहचान और इलाज जरूरी
कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर किसी के कुछ बोल रोजाना झड़ते हैं, लेकिन जब बाल तेजी से गिरने लगें या पैचेज में झड़ने लगे तो यह चिंता का विषय है. एलोपेसिया का समय पर इलाज नहीं किया जाए तो यह स्थाई गंजापन भी पैदा कर सकता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि एलोपेसिया कई कारणों से हो सकता है जैसे हार्मोनल असंतुलन, पोषक तत्वों की कमी सूजन, संबंधी बीमारियां या हाल ही में हुई कोई गंभीर बीमारी इसका मुख्य कारण हो सकती है.
एलोपेसिया के पीछे यह हो सकते हैं कारण
हार्मोनल गड़बड़ी थायराइड या पीसीओएस जैसी स्थितियां शरीर के हार्मोन लेवल को असंतुलित कर देती है. खासकर महिलाओं में एंड्रोजन हार्मोन की अधिकता बालों की जड़ों को कमजोर कर देती है. जिससे सिर के बीच वाले भाग में बाल पतले होते जाते हैं.
ऑटोइम्यून बीमारियां एलोपेसिया एरिएट और ल्यूपस जैसी बीमारियों में शरीर की रोग प्रतिरोधी प्रणाली खुद बालों की जड़ों पर हमला करने लगती है. इससे अचानक पैचेज में बाल गिरने लगते हैं. सिर, दाढ़ी या यहां तक कि भौंहो पर भी इससे बाल झड़ने लगते हैं.
पोषण की कमी और गंभीर बीमारियों के बाद असरकॉविड-19 जैसे संक्रमण तेज बुखार और लंबी बीमारी के बाद शरीर रिकवरी मोड में चला जाता है. जिससे बालों की ग्रोथ रुक जाती है और वह झड़ने लगते हैं. साथ ही प्रोटीन आयरन और विटामिन डी की कमी बालों के कमजोर कर देती है.
कब जाए डॉक्टर के पास अगर आपके भी बाल अचानक तेजी से गिरने लगे तो आपको इसे लेकर डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए. इसके अलावा जब सिर पर गोल-गोल पैचेज बनने लगे और सामान्य हेयर केयर से उसे पर कोई फर्क न पड़े साथी बालों की जड़े कमजोर होने लगे तो ऐसे में आपको डॉक्टर से एक बार परामर्श जरूर लेना चाहिए. बालों की इस तरह की समस्या के लिए आपको हार्मोन प्रोफाइल और पोषण संबंधी टेस्ट करवाएं और बालों के लिए सही खानपान और हेयर केयर रूटीन भी अपनाएं.
ये भी पढ़ें- सिरदर्द होने पर आप भी बार-बार खा लेते हैं यह दवा तो हो जाएं सावधान, इस बीमारी का बढ़ रहा खतरा
2