पानीपत जिले में एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने सेक्टर 24 में निर्माणाधीन मकान से बिजली की तार व अन्य सामान चोरी करने के दो आरोपियों को ट्रक यूनियन के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विद्यानंद कॉलोनी के दानिश व साईम के रूप में हुई है। ट्रक यूनियन में घूम रहे थे सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि उनकी टीम को रविवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म के दो युवक ट्रक यूनियन के पास किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान विद्यानंद कॉलोनी के दानिश पुत्र इरशाद व साइम पुत्र जावेद के रूप में बताई। पूछताछ में वारदात स्वीकारी गहनता से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर 27 जुलाई की रात सेक्टर 24 में एक निर्माणाधीन मकान से बिजली फिटिंग की तार, हेमर व ड्रिल मशीन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में सेक्टर 24 निवासी रमेश पुत्र राम प्रसाद की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। दोनों को महंगे कपड़े-जूतों का शौक सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया उन दोनों को महंगे, कपड़े, जूते पहनने का शौक है। दोनों ने शौक पूरे कर लग्जरी लाइफ जीने के लिए चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया उन्होंने मकान से चोरी की बिजली की तार से तांबा निकालकर राह चलते अज्ञात कबाड़ी को 2 हजार में बेचकर पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की हेमर व ड्रिल मशीन बरामद कर सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
पानीपत में मकान से सामान चुराने वाले दो आरोपी काबू:वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, हेमर-ड्रिल मशीन बरामद
2