करनाल पुलिस की सीआईए-3 टीम ने ट्रांसफॉर्मर चोरी के सामान की खरीद-फरोख्त करने वाले एक कबाड़ी को मेरठ रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 लाख 34 हजार रुपए की नकदी, एक स्कूटी, 9 किलो तांबे की क्वाइल और ट्रांसफॉर्मर खोलने में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी अब तक 44 वारदातों को अंजाम दे चुका है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। सीआईए-3 टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय कुमार व एएसआई प्रदीप कुमार की अगुआई में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेरठ रोड से आरोपी को पकड़ा। उसकी पहचान मोहम्मद आफताब निवासी मोमिनपुरा, शामली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। टीम ने मौके से चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त 2.34 लाख रुपए, एक स्कूटी, 9 किलो तांबे की क्वाइल और ट्रांसफॉर्मर खोलने के औजार बरामद किए। पहले पकड़े गए थे दो साथी, उन्हीं से खुली कड़ी सीआईए इंचार्ज के अनुसार, यह कार्रवाई बीती 21 जुलाई को दर्ज ट्रांसफॉर्मर चोरी के मामले से जुड़ी है। उस समय थाना इंद्री क्षेत्र से दो आरोपी अजय पुत्र रणबीर निवासी उत्तर प्रदेश और राशिद निवासी जलालाबाद, शामली को चोरी के माल समेत पकड़ा गया था। कोर्ट ने उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। रिमांड में पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी चोरी का माल अपने साथी मोहम्मद आफताब को सस्ते दामों पर बेचते थे। 44 वारदातों का किया खुलासा पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मोहम्मद आफताब अब तक 44 चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। वह ट्रांसफॉर्मर का सामान खरीदकर उसे अलग-अलग जगह बेचता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जिला जेल भेज दिया है। मामले की गहन जांच चल रही है, ताकि नेटवर्क में शामिल बाकी लोगों तक भी पहुंचा जा सके।
करनाल में ट्रांसफॉर्मर चोरी का खुलासा:पुलिस ने मेरठ रोड से कबाड़ी को दबोचा; 2.34 लाख रुपए, स्कूटी और तांबा बरामद
2