हिसार के हांसी में जीटी रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने की। इसमें प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक विशाल सेठ मुख्य वक्ता रहे। जिला प्रभारी दीपक शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। विशाल सेठ ने बताया कि 14 अगस्त को फरीदाबाद में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कहा कि 1947 के विभाजन में लगभग 15 से 20 लाख लोगों की शहादत को याद करते हुए इस दिन को स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सेठ ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर लगाए जाने वाले पर्दों का रंग राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों में होगा। इससे 1947 की त्रासदी और हमारे पूर्वजों के संघर्ष की छवि प्रदर्शित की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि यह पीड़ा केवल पंजाबी (खत्री) समाज तक सीमित नहीं थी। अन्य समाजों के लोगों ने भी असहनीय अत्याचार झेले। उनके संघर्ष को जन-जन तक पहुंचाना सभी का दायित्व है। जिला प्रभारी दीपक शर्मा ने कहा कि यह आयोजन कोई औपचारिकता नहीं है। यह हमारी बहन-बेटियों और पूर्वजों पर हुए अत्याचारों की पीड़ा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का संकल्प है। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर के बाद अब जिला और विधानसभा स्तर पर भी इसी प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने आगामी कार्यक्रमों के लिए विधानसभा संयोजक, प्रभारी और जिला स्तर के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत योजना तैयार की है।
हांसी में विभाजन विभीषिका दिवस की तैयारी में लगी भाजपा:प्रभारी सेठ बोले- समारोह स्थल पर लगेंगे राष्ट्रीय ध्वज के रंग के पर्दे
2