हरियाणा में मानसून को देखते हुए शिक्षा विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है। जिसने प्रदेश के जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO) को आदेश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि विद्यार्थियों को डेंगू व मलेरिया के प्रति जागरूक करें। साथ ही बचाव के लिए कदम भी उठाएं। इधर, मानसून के मद्देनजर भिवानी डीसी साहिल गुप्ता के आदेशानुसार नगर परिषद ने मलेरिया व डेंगू से बचाने के लिए शहर में फॉगिंग शुरू कर दी है। नगर परिषद ने फॉगिंग के लिए प्रत्येक वार्ड का शेड्यूल तैयार किया है। डीएमसी गुलजार मलिक ने बताया कि शहर में फॉगिंग शुरू कर दी गई है। फोगिंग के लिए नगर परिषद से कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। प्रतिदिन की रिपोर्ट कर्मचारियों से ली जाएगी। यह रहेगा शेड्यूल
वार्ड नंबर फोगिंग की तिथि
एक व दो — 5 अगस्त
3 व 4 — 6 अगस्त
5 व 6 — 7 अगस्त
7 व 8 — 8 अगस्त
9 व 10 — 9 अगस्त
11 व 12 — 11 अगस्त
13 व 14 — 12 अगस्त
15 व 16 — 13 अगस्त
17 व 18 — 14 अगस्त
19 व 20 — 15 अगस्त
21 व 22 — 16 अगस्त
23 व 24 — 18 अगस्त
25 व 26 — 19 अगस्त
27 व 28 — 20 अगस्त
29, 30 व 31 — 21 अगस्त प्रदेश के DEO व DEEO को जारी किए आदेश
विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO) को पत्र जारी करके मच्छर से पैदा होने वाली बीमारियों से विद्यार्थियों को बचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रार्थना सभा में मच्छर जनित बीमारियों से विद्यार्थियों को जागरूक करें। विद्यार्थियों को प्रत्येक रविवार ड्राइ डे मनाने के लिए प्रोत्साहित करें, घरों के आसपास पानी खड़ा ना रहने दें। विद्यार्थी पूरी बाजू की कमीज पहने व पैरों को ढककर रखें। अध्यापक व विद्यार्थियों को उपचार, बचाव व लक्षण के बारे में बताएं। प्रत्येक विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय में किसी भी स्थान पर पानी एकत्रित ना हो। 11 अगस्त को सुबह 8 से 9 बजे तक सभी विद्यालयों में दस्तक कार्यक्रम आयोजन किया जाए।
हरियाणा में डेंगू-मलेरिया को लेकर अलर्ट:विद्यार्थियों को पूरी बाजू की कमीज पहनने व पैर ढककर रखने के निर्देश, भिवानी में फोगिंग के लिए शेड्यूल जारी
3