सोनीपत के अकबरपुर बारोटा गांव में हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी कुंडली थाना पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह सामने आया कि मृतक कुलदीप की हत्या उसी की नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी सुमित और उसके दोस्त जसविंद्र के साथ मिलकर करवाई थी। तीनों आरोपी एक ही बॉक्सिंग एकेडमी से जुड़े थे, जो मृतक कुलदीप के छोटे भाई संदीप द्वारा चलाई जाती है। पुलिस ने आरोपी सुमित और जसविंद्र को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है, जबकि नाबालिग लड़की को नारी निकेतन करनाल भेज दिया गया है। प्रेम में अंधी बेटी ने पिता की हत्या की रची साजिश कुलदीप की नाबालिग बेटी और गांव का सुमित एक ही बॉक्सिंग एकेडमी में ट्रेनिंग करते थे, जहां दोनों के बीच प्रेम संबंध बने। जब पिता को इसकी भनक लगी तो बेटी को डर सताने लगा कि शादी में बाधा आएगी। इसी डर में उसने सुमित से पिता को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। चाचा की एकेडमी में बना मर्डर प्लान सुमित और लड़की दोनों कुलदीप के भाई संदीप की बॉक्सिंग एकेडमी में ट्रेनिंग लेते थे। यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और फिर साजिश रची गई। सुमित ने अपने दोस्त जसविंद्र को इस प्लान में शामिल किया। जसविंद्र का क्रिमिनल रिकॉर्ड पहले से था और उस पर लूट, झगड़ा व हत्या प्रयास के तीन केस दर्ज हैं। जहां सुमित 12वीं फेल है तो जसविन्द्र 10वीं फेल है। 29 जुलाई को खेत में मिला था शव, पहचान करना मुश्किल था छतेहरा गांव केएमपी के नजदीक किसान आशीष के खेत में 29 जुलाई को एक सड़ा-गला शव मिला था। शव की हालत इतनी खराब थी कि चेहरा पहचानना मुश्किल हो गया था। पोस्टमॉर्टम में गर्दन, सिर और कमर पर धारदार हथियार के गहरे घाव मिले थे। मृतक के हाथ पर “कुलदीप” लिखा हुआ मिला, जिससे पहचान हो सकी। तीन साल से कर रहे बातचीत करीब तीन साल पहले सुमित और नाबालिग लड़की के बीच बातचीत शुरू हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। लगभग आठ महीने पहले जब कुलदीप ने दोनों को बातचीत करते हुए पकड़ लिया था, तो लड़की और आरोपी सुमित की एकेडमी में एंट्री रोक दी गई थी। इसके बाद लड़की ने प्रेमी से मिलकर हत्या की योजना बनाई। जसविंद्र ने किए चाकू से ताबड़तोड़ वार हत्या के दौरान सुमित ने कुलदीप के हाथ पकड़े और जसविंद्र ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात को इतनी बर्बरता से अंजाम दिया गया कि पुलिस को शरीर पर कई घाव और गहरी चोटें मिलीं। आरोपी सुमित और जसविंद्र पुलिस रिमांड पर, लड़की भेजी गई नारी निकेतन पुलिस ने आरोपी सुमित और जसविंद्र को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ में कई खुलासे होने बाकी हैं। वहीं नाबालिग लड़की को करनाल के नारी निकेतन भेज दिया गया है। पुलिस अब वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और अन्य साक्ष्य जुटाने में लगी है। डीसीपी ईस्ट प्रबीना पी का बयान
मामले को लेकर डीसीपी ईस्ट प्रबीना पी ने बताया है कि पुलिस ने दो आरोपियों सुमित और उसके साथी जसविन्द्र को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है और नाबालिग लड़की को करनाल नारी निकेतन महिला सुधार घर भेजा है। मामले में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएंगे और आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
सोनीपत में बेटी ने पिता की करवाई हत्या:8 महीने पहले पकड़े गए तो बॉक्सिंग एकेडमी में बनाई प्लानिंग; आरोपी 4 दिन के रिमांड पर
3