क्योंकि सास भी कभी बहू थी की शुरुआत ही ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ हुई है. अब तक शो में देखने को मिला कि अंगद को झूठे केस में फंसाया गया है. हालांकि, तुलसी को ये बात पता चल चुकी है कि उसका बेटा बेकसूर है. ऐसे में तुलसी ने अपने बेटों को बचाने के लिए एड़ी चोटी की जोर लगा दी है.
बेटे के बाद अब तुलसी की बेटी परिधि ने बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है. इस आर्टिकल के जरिए जानें कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अपकमिंग एपिसोड में कौन-कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं. दरअसल, शो में परिधि का अफेयर किसी अनजान लड़के के साथ चल रहा है जिसके बारे में तुलसी और मिहिर को जरा सी भी भनक नहीं है.
तुलसी का टूटेगा दिल
जल्द ही तुलसी को पता चलेगा कि उसकी बेटी किसी के प्यार में है. इस बारे में जान उसे काफी दुख होगा. इधर, अंगद के जेल जाने से मिहिर बुरी तरह टूट चुका होता है और वो कहता है कि अब अपने दूसरे बच्चे को किसी मुसीबत में फंसते नहीं देख सकता.
View this post on Instagram
A post shared by kyunki saas bhi kabhi bahu thi 🦋 (@kyunki.saas.bhi.kabhi.bahu.thi)
मिहिर देगा तुलसी को ये जिम्मेदारी
तुलसी से मिहिर कहेगा कि वो परिधि के बॉयफ्रेंड से मिलना चाहता है और इसकी जिम्मेदारी वो तुलसी को देने वाला है. परिधि से तुलसी कहेगी कि वो उस लड़के को घर लेकर आए, जिससे घरवाले उससे मिल लें. वहीं मिहिर ने तुलसी को ये जिम्मेदारी दे रखी है कि वो परिधि के बॉयफ्रेंड को अच्छे से परख ले.
पलटेगी शो की कहानी
तुलसी कहेगी कि वो बिल्कुल भी लड़के को पहचानने में नहीं फिसलने वाली क्योंकि उसकी बेटी की जिंदगी का सवाल है. अब जैसे ही परिधि के बॉयफ्रेंड की एंट्री शो में होगी सीरियल की कहानी पलट जाएगी. ऐसे में अब ये देखना होगा कि उस शख्स की एंट्री के बाद शांति निकेतन में क्या भूचाल आने वाला है. इधर, तुलसी को वृंदा सीसीटीवी फुटेज देगी और अंगद को जेल से छुड़वाने में उसकी मदद करेगी.
ये भी पढ़ें:-जन्नत जुबैर vs अनुष्का सेन: पॉपुलैरिटी में दोनों टॉप पर, लेकिन अमीरी में कौन है आगे?