करिश्मा कपूर के पूर्व पति और दिवंगत बिजनेसमैन संजय कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। उनकी मौत पर भी सवाल उठ रहे हैं। संजय की मां रानी कपूर ने यूके पुलिस को चिट्ठी लिखकर बेटे की मौत को संदिग्ध बताया है और मामले की जांच की मांग की है। एनडीटीवी के मुताबिक, रानी कपूर ने दावा किया है कि उनके पास ऐसे विश्वसनीय और गंभीर सबूत हैं, जो यह साफ संकेत देते हैं कि संजय की मौत ना तो हादसा थी और ना ही नेचुरल बल्कि इसमें हत्या, उकसावे, षड्यंत्र, धोखाधड़ी और जालसाजी जैसी आपराधिक साजिश की आशंका हो सकती है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनके पास कई ऐसे रिकॉर्ड मौजूद हैं, जो जालसाजी, संदिग्ध संपत्ति हस्तांतरण और संदिग्ध कानूनी दस्तावेजों की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि ये रिकॉर्ड उन लोगों की मिलीभगत को दिखाते हैं, जिन्हें संजय की मौत से आर्थिक फायदा हुआ है। रानी कपूर ने लेटर में आगे लिखा है कि उनके पास यह मानने के ठोस कारण हैं कि संजय की मौत एक सुनियोजित अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हो सकती है, जिसमें यूनाइटेड किंगडम, भारत और संभवत अमेरिका के कुछ व्यक्तियों और संस्थाओं की संलिप्तता होने की आशंका है। मामले की गंभीरता और ब्रिटेन के कानून के तहत संभावित कई अपराधों को देखते हुए, जिनमें हत्या, अपराध करने की साजिश, झूठे प्रतिनिधित्व द्वारा धोखाधड़ी, जालसाजी शामिल हैं। मैं सम्मानपूर्वक तुरंत औपचारिक शिकायत दर्ज और क्रिमिनल जांच शुरू करने की रिक्वेस्ट करती हूं। रानी कूपर ने खुद को मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बताया लगभग दो हफ्ते पहले संजय की मां रानी कपूर ने दावा किया कि वह ऑटो कम्पोनेंट कंपनी में कपूर फैमिली के हितों की एकमात्र प्रतिनिधि हैं। 10 साल पहले की वसीयत का हवाला देते हुए रानी कपूर ने दावा किया कि 30 जून 2015 की वसीयत के अनुसार, वो अपने दिवंगत पति सुरिंदर कपूर की संपत्ति की एकमात्र लाभार्थी हैं। इससे वह सोना ग्रुप की मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बन गयीं, जिसमें ऑटो कम्पोनेंट फर्म में उसका शेयर भी शामिल है। रानी कपूर ने भी ब्रिटेन में अपने बेटे की मौत पर सवाल उठाते हुए संदिग्ध बताया था। कंपनी ने कहा- रानी 2019 से शेयरहोल्डर नहीं रानी कपूर ने कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) टालने की मांग की थी, लेकिन कंपनी ने उनकी मांग ठुकरा दी। कंपनी ने कहा कि रानी कपूर 2019 से कंपनी की शेयरहोल्डर नहीं हैं, इसलिए उनकी मांग मानने का सवाल ही नहीं उठता। कंपनी ने कहा, मई 2019 में कंपनी को एक घोषणा मिली थी, जिसमें संजय कपूर को RK फैमिली ट्रस्ट का एकमात्र लाभकारी मालिक बताया गया था, जो औरियस इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड का प्रमुख शेयरहोल्डर है। बता दें कि बिजनेसमैन संजय कपूर का 12 जून को लंदन में निधन हो गया था। वह 53 साल के थे। सोना कॉमस्टार ने एक आधिकारिक बयान में कहा था कि उनका निधन हार्ट अटैक आने से हुआ है। संजय कपूर सोना कॉमस्टार के चेयरमैन थे। इस कंपनी की वैल्यू 30 हजार करोड़ रुपए है। 2003 में करिश्मा ने की थी संजय कपूर से शादी करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी की थी। इस शादी से कपल को दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान हुए। साल 2016 में संजय और करिश्मा ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। बच्चों की कस्टडी करिश्मा को मिली थी, हालांकि तलाक के बावजूद कई मौकों पर करिश्मा, संजय के साथ नजर आती रहती थीं।
संजय कपूर की मौत को उनकी मां ने बताया संदिग्ध:रानी कपूर ने यूके पुलिस को चिट्ठी लिख क्रिमिनल जांच की मांग की
4