‘ब्रेकअप होता है तो दुख…’, पांचवें टेस्ट की जीत के बाद मोहम्मद सिराज का स्टेटमेंट वायरल; जानें क्या बोले

by Carbonmedia
()

भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुई है. विशेष रूप से आखिरी लॉर्ड्स और ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज चर्चा का केंद्र बने. ऐसा इसलिए क्योंकि तीसरे और पांचवें टेस्ट मैच का अंत सिराज के ही हाथों हुआ. लॉर्ड्स टेस्ट में सिराज अपना विकेट गिरने के बाद काफी इमोशनल हो गए थे. अब पांचवें टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस (Shubman Gill Mohammed Siraj Press Conference) में सिराज से सवाल पूछा गया कि क्या ओवल टेस्ट में आखिरी विकेट लेने के बाद भी सिराज पर भावनाएं हावी हो गई थी. इसके जवाब में सिराज का स्टेटमेंट बहुत वायरल हो रहा है.
पहले समझ लीजिए कि लॉर्ड्स टेस्ट में ऐसा क्या हुआ था कि सिराज इमोशनल हो गए थे. भारत को जीत के लिए 23 रनों की जरूरत थी, लेकिन तभी गेंद, सिराज के बल्ले से लगकर स्टंप्स से जा लगी. दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा मौजूद थे, वहीं सिराज को जैसे-तैसे सर्वाइव करना था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए. इस विकेट के कारण सिराज बहुत इमोशनल हो गए थे.
ब्रेकअप होता है तो… – मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट लेने के बाद इमोशनल होने पर कहा, “क्रिकेट मेरा पहला प्यार है. मैं इसके लिए कुछ भी कर सकता हूं, क्रिकेट के लिए मेरे भीतर एक अलग जुनून और प्रतिबद्धता है. हम मैच हार जाते हैं तो मुझे बहुत दुख होता है. मैंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बचपन से लेकर आज तक बहुत हार्ड वर्क किया है. मुझे क्रिकेट से प्यार है, जब ब्रेकअप होता है तो दुख तो होता ही है.”
आखिरी विकेट पर झूम उठी टीम इंडिया
आखिरी मिनट तक क्रिस वोक्स के मैदान में उतरने पर संशय बना हुआ था. वोक्स एक हाथ से बैटिंग करने आए, लेकिन दूसरे छोर पर गस एटकिंसन थे, जो ठीकठाक बल्लेबाजी कर लेते हैं. जब वोक्स बैटिंग करने आए तब इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन बनाने थे. एटकिंसन द्वारा सिराज की गेंद पर लगे छक्के ने भारतीय टीम और उसके फैंस की धड़कनें जरूर बढ़ा दी होंगी. आखिरकार 86वें ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने एटकिंसन को क्लीनबोल्ड कर भारत की जीत सुनिश्चित की.
यह भी पढ़ें:
काम आ गया मोहम्मद सिराज का टोटका? पांचवें टेस्ट में भारत की जीत से पहले किया ये अनोखा काम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment