इंग्लैंड पर टीम इंडिया ने दर्ज की जीत तो माफी क्यों मांगने लगे शशि थरूर? बोले- शब्दों में मुझे…

by Carbonmedia
()

ओवल टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार (04 अगस्त, 2025) को भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस जीत को ‘अविश्वसनीय’ बताया और टीम इंडिया की दृढ़ता, आत्मविश्वास और जुनून की तारीफ की. हालांकि, थरूर ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने एक दिन पहले भारत की जीत को लेकर संदेह जताया था. इस बात के लिए उन्होंने माफी भी मांगी. उन्होंने लिखा,’मुझे माफ कीजिए कि मैंने की कल टीम जीत को लेकर थोड़ी शंका जताई थी. सिराज ने कभी विश्वास नहीं खोया!’
मोहम्मद सिराज को बताया जीत का नायकथरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,’शब्द कम पड़ गए… क्या जीत है! टीम इंडिया ने जो साहस दिखाया, वो अद्भुत था. यह टीम वाकई खास है.’थरूर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की खास तारीफ की, जिन्होंने निर्णायक भूमिका निभाई. उन्होंने सिराज की मानसिक ताकत को सराहा और लिखा, ‘सिराज ने कभी विश्वास खोया ही नहीं! शाबाश हमारे हीरोज!’सिराज की धारदार गेंदबाजी ने पलट दिया मैचमैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 34 रन चाहिए थे, जबकि भारत को 4 विकेट की जरूरत थी. इस दबाव वाले माहौल में सिराज ने लगातार दो विकेट लेकर भारत की वापसी कराई. उन्होंने जेमी स्मिथ और जेमी ओवर्टन को पवेलियन भेजा. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड किया और अंत में सिराज ने गस ऐटकिंसन का स्टंप उखाड़ते हुए भारत को जीत दिला दी. सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट झटके और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
‘Believe’ वॉलपेपर देखकर उतरे मैदान मेंमोहम्मद सिराज ने जीत के बाद बताया कि उन्होंने दिन की शुरुआत एक खास इरादे से की थी. ‘सुबह उठकर मैंने अपने फोन पर ‘Believe’ वाला इमोजी वॉलपेपर देखा और खुद से कहा – देश के लिए आज कुछ बड़ा करना है,’ सिराज ने खुशी और थकान के बीच मुस्कुराते हुए कहा.
बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजों ने दिखाया दमतेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही भारतीय टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया. सिराज के साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड की निचली क्रम की बल्लेबाजी को तोड़कर रख दिया. आखिरी विकेट सिराज ने शानदार यॉर्कर से लिया और इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसी जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. टीम इंडिया की यह वापसी संघर्ष, रणनीति और आत्मविश्वास का प्रमाण है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment