चंडीगढ़ प्रशासन की सलाहकार परिषद की पर्यावरण स्थायी समिति की पहली बैठक आज पर्यावरण भवन, सेक्टर-19 में हुई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने की। इस बैठक में समिति के सदस्य उर्वशी गुलाटी (सेवानिवृत्त आईएएस और हरियाणा की पूर्व मुख्य सचिव)), लायंस क्लब चंडीगढ़ के अध्यक्ष जगदीश वालिया, रमाणी ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी हरिओम वर्मा, डॉ. रविंद्र नाथ और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्चर के चेयरमैन मनमोहन खन्ना शामिल हुए। पर्यावरण विभाग की तरफ से बैठक का आयोजन किया गया था और निदेशक सौरभ कुमार ने सभी का स्वागत किया। बैठक में चंडीगढ़ की वायु और जल प्रदूषण, कूड़े-कचरे और अस्पताल के मेडिकल वेस्ट के निपटारे, सीवरेज ट्रीटमेंट, छोटे नालों (चोईज) की देखभाल, और सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए वर्षा जल संग्रहण, रिचार्ज वेल लगाने और ऊर्जा की बचत जैसे उपायों पर भी विचार किया गया। अंत में यह तय किया गया कि किसी भी हालत में बिना ट्रीटमेंट का गंदा पानी नालों या झीलों में नहीं जाना चाहिए और सभी पर्यावरण नियमों का सख्ती से पालन हो। कमियों को पहचानने पर दिया जोर अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से कहा कि हवा, पानी और शोर प्रदूषण से जुड़ी कमियों को पहचाना जाए और उनके समाधान के लिए सुझाव दिए जाएं, ताकि अगले बैठक में इनकी समीक्षा की जा सके। उन्होंने स्कूली बच्चों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, इंडस्ट्री और मार्केट एसोसिएशन को इस मुहिम में जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा। ट्रैफिक सिग्नलों और राउंडअबाउट पर लगे माइक सिस्टम के ज़रिए पर्यावरण बचाने के संदेश प्रसारित करने का सुझाव भी दिया। समिति ने कहा कि पर्यावरण नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना जरूरी है, लेकिन जो लोग पर्यावरण के लिए अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित भी किया जाए, ताकि लोग खुद पहल करें। अध्यक्ष ने पर्यावरण के डायरेक्टर को निर्देश दिए कि समिति के सदस्यों और संबंधित विभागों के साथ फील्ड विजिट करवाई जाएं, ताकि जमीनी हकीकत देखी जा सके और उस आधार पर योजनाएं बनाई जा सकें। साथ ही शहर में ई-वेस्ट (इलेक्ट्रॉनिक कचरा) के वैज्ञानिक तरीके से निपटारे की ज़रूरत पर जोर दिया।
हरियाणा विधानसभा, पूर्व स्पीकर ने ली चंडीगढ़ पर्यावरण समिति बैठक:सफाई और प्रदूषण कम करने को लेकर लिए अहम फैसले, कमियों को पहचानने पर दिया जोर
2