सोनीपत के खरखोदा से एक ऐसा मामला सामने आया है,जिसे सुनकर आप हैरान रह सकते हैं. खरखोदा में स्थित आईएमटी के पास थार गाड़ी से टक्कर मारकर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया और सड़क हादसा दिखा दिया गया.
जब पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की तो मामले में खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने विकास नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी दुबलधन माजरा जिला झज्जर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड कर लिया ताकि हत्या की असल वजह और अन्य आरोपियों तक पहुंचा जा सके.
बता दें कि बीती 24 जुलाई को खरखौदा थाना पुलिस के पास सूचना आई थी कि खरखोदा आईएमटी के पास एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें थाना कला निवासी सावंत की मौत हो गई है. हादसा थार गाड़ी से टकराने के बाद हुआ था.
इसके बाद खरखौदा थाना पुलिस ने हादसे की जांच शुरू और जब थार चालक की गिरफ्तारी हुई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. सावंत की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी.
थार चालक विकास ने अपनी थार गाड़ी से टक्कर मार कर सावंत की हत्या की थी. पुलिस ने विकास नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी दुबलधन माजरा जिला झज्जर का रहने वाला है. पुलिस मामले में गहनता से जांच आगे बढ़ा रही है. पुलिस को सावंत की हत्या में परिवार के सदस्य पर ही शक है. पुलिस को आशंका है कि परिवार के सदस्य के कहने पर ही सावंत की हत्या हुई.
मामले में जानकारी देते हुए खरखौदा थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि बीती 24 जुलाई को सूचना मिली थी कि खरखोदा आईएमटी के पास सड़क हादसे में थाना कला निवासी सावंत की मौत हुई. लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो मामले में एक विकास नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी थार गाड़ी से टक्कर मार कर सावंत की हत्या की थी. मामले में गहनता से जांच जारी है और आशंका है कि परिवार के सदस्यों की मिलीभगत हो सकती है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की डिमांड पर लिया गया है.
सोनीपत: सड़क हादसे में हुई थी मौत, जांच में निकला मर्डर, पुलिस को परिवार पर शक
4