झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार (04 अगस्त) को निधन हो गया. बीजेपी नेता और उनकी बड़ी बहू सीता सोरेन ने अपने दिवंगत ससुर शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने याद करते हुए कहा कि बाबा सिर्फ हमारे घर के मुखिया ही नहीं थे बल्कि जीवन के प्रकाश और सहारा थे. ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरा एक युग समाप्त हो गया. सीता सोरेन JMM से बागी तेवर अपनाते हुए 2024 में बीजेपी में शामिल हो गईं थीं.
सीता सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट में लिखा, ”बाबा के चरणों में श्रद्धांजलि. बाबा सिर्फ हमारे घर के मुखिया नहीं थे, वे हमारे जीवन के प्रकाश थे. हमारे अपने, हमारे मार्गदर्शक, और हमारे सबसे बड़े सहारे. आज जब वो हमारे बीच नहीं हैं, तो ऐसा लग रहा है जैसे एक पूरा युग समाप्त हो गया हो. उनके बिना ये घर वैसा नहीं रहेगा. उनकी हंसी, उनका स्नेह, उनकी डांट तक, सब कुछ अब यादों में रह गया है.”
बाबा के चरणों में श्रद्धांजलिबाबा सिर्फ हमारे घर के मुखिया नहीं थे…वे हमारे जीवन के प्रकाश थे। हमारे अपने, हमारे मार्गदर्शक, और हमारे सबसे बड़े सहारे।आज जब वो हमारे बीच नहीं हैं, तो ऐसा लग रहा है जैसे एक पूरा युग समाप्त हो गया हो। उनके बिना ये घर वैसा नहीं रहेगा …उनकी हँसी,… pic.twitter.com/UEhXbKBh2U
— Sita Soren (@SitaSorenMLA) August 4, 2025
आपकी विरासत को आगे ले जाना हमारा धर्म- सीता सोरेन
झारखंड ने एक महान सपूत खोया है, लेकिन हमने अपना गुरू, अपना पिता, अपना जीवनदाता खोया है. बाबा, आपने जो मूल्य हमें सिखाए, जो परंपराएं आपने शुरू कीं, और जो सम्मान आपने कमाया हम उसे संजोकर रखेंगे. आपकी विरासत को आगे ले जाना अब हमारा धर्म है.
आपकी यादें, बातें, छाया, कभी मिट नहीं सकती- सीता सोरेन
आपकी बड़ी बहू होने के नाते मेरा सिर गर्व से ऊंचा है, लेकिन दिल आज टूट गया है. आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे, बाबा. आपकी यादें, आपकी बातें, आपकी छाया, कभी मिट नहीं सकती. आपका आशीर्वाद हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. हम आपको कभी अलविदा नहीं कह सकते. आप हममें जीते रहेंगे. ॐ शांति.”
झारखंड में 3 दिन का राजकीय शोक
बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन किडनी संबंधी समस्याओं के कारण एक महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज करा रहे थे. सोमवार (04 अगस्त) को 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता और पूर्व सीएम के निधन की जानकारी दी.
झारखंड विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, जबकि प्रदेश की सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन के बाद तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.