पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में इस समय जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में ड्रोन व चोर की अफवाह को देखते हुए क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है वह जिसको लेकर 112 डायल LIU की टीम सहित पुलिस फोर्स पूरी तरह से मुस्तेद दिखती नजर आई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी जो ड्रोन को लेकर दहशत में अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं उनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के भी जिले के एसएसपी व जिला अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं.
तीन लोगों पर हो चुके हैं मुकदमें
वही जिले भर में हुई कार्रवाई के दौरान तीन से अधिक मुकदमे लिखा जा चुके हैं जिसमें दहशत का माहौल पैदा करना व अफवाह फैलाने के मामले में 20 के करीब आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है,वही आज मुजफ्फरनगर एसएसपी वह जिलाधिकारी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर अफवाह फैलाने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए,
दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाली ककरौली थाना में चरथावल थाना में अभियोग पंजीकृत किया जा चुके हैं जिसमें कबूतर ड्रोन चोर की अफवाह में चोरी की अफवाह फैलाने के मामले में 170 BNSS की कार्रवाई करते हुए 20 से अधिक अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुके हैं.
शिकायतों पर मुजफ्फरनगर पुलिस अलर्ट
वहीं अब तक जिले भर में ड्रोन कैमरा की 7 से अधिक शिकायतें आ चुकी है और उसके साथ-साथ 112 डायल पर कल इवेंट 50 से अधिक आ चुके हैं मुजफ्फरनगर में पुलिस द्वारा अलग-अलग बिंदुओं पर काम कर रहे हैं.
वही जिसको लेकर आज मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा वह मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा द्वारा अफवाह के संबंध में ड्रोन चारों बदमाशों की अफवाह के संबंध में मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते नजर आए वही जिसके तहत ग्राम सुरक्षा समिति के साथ मीटिंग कभी आयोजन किया जा चुका है.
जगह-जगह किया जा रहा है पुलिस द्वारा ऐलान
बता दें चोरों की दहशत से 112 डायल द्वारा जगह पहुंचकर अनाउंसमेंट भी कराया जा चुका है अधिकारियों तथा थाना प्रभारी वह बीट आरक्षी द्वारा गांव में चौपाल लगाकर सभी क्षेत्रवासियों को जानकारी दी जा चुकी है.
जिलाधिकारी वह मुजफ्फरनगर एसएसपी द्वारा खुद गांव में जाकर चौपाल भी लगा चुके हैं वहीं जिले भर के अलग-अलग गांव में सीसीटीवी कैमरे चौकीदारों से पुलिस द्वारा लगातार संवाद किया जा रहा है जिसको लेकर जो झूठी अफवाह फैलता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Muzaffarnagar: ड्रोन को लेकर दहशत वाले सावधान! CM योगी ने दे डाली बड़ी वॉर्निंग
2