पानीपत जिले के थाना चांदनी बाग एरिया की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। जिसमें महिला के परिजनों द्वारा पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस ने न्याय की मांग की है। वहीं थाना चांदनी बाग पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमॉर्टम सिविल अस्पताल से करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है। मारपीट कर फाड़ा था कान का पर्दा जानकारी के अनुसार मृतका महिला ममता चावला (41 वर्षीय) के भाई बिजेंद्र चावला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हम सहारनपुर जिले के ननोता की रहने वाले है। मेरी बहन ममता की शादी 18 वर्ष पहले शिव चौक पानीपत के रहने वाले राकेश के साथ हुई थी। शादी के 6 माह तक मेरी बहन को ठीक रखा, उसके बाद से उसके साथ रोजाना मारपीट की जाती थी और एक बार उसके कान का पर्दा भी फाड़ दिया था। मारने के बाद हमें दी सूचना हमें सुबह साढ़े 6 बजे सूचित किया कि तुम्हारी बहन की तबीयत ज्यादा खराब है और हमें पता था कि मेरी बहन की मौत हो चुकी है। हम हैदराबादी अस्पताल पहुंचे और तो हमें ममता वेंटिलेटर पर मिली। ममता के तीन बच्चे है, हमने उनसे बातचीत की, तो पता चला कि राकेश टॉर्चर कर रहा था। बिजेंद्र चावला ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था और हमें सूचना दी थी। भाभी से अवैध संबंध का आरोप ममता के ताऊ के लड़के किशनलाल ने बताया कि हमें शादी के बाद पता चला कि राकेश शराब पीने का आदी है और सट्टेबाजी भी करता है। इतना ही नहीं जब हमारी बहन शराब पीने का विरोध करती थी, तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। किशनलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि इतना ही नहीं राकेश के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे, इसलिए वो ममता को टॉर्चर करता था। तीन दिन पहले कराया बच्ची का एडमिशन मृतका महिला ममता के भाई जगपाल ने बताया कि तीन दिन पहले ही हमने बहन की बड़ी गुड़िया का एडमिशन देहरादून में करवाया था, यदि इनके मन में कोई ऐसी बात थी, तो तब भी हमें बताई जा सकती थी। हम अपनी बहन की देखरेख स्वयं कर सकते थे। ससुराल पक्ष के लोगों ने मारने के बाद अस्पताल में दाखिल कर हमें जानकारी दी। 50 बार हुई पंचायतें तीनों भाईयों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 18 साल में कई बार मारपीट मामले में पंचायत का सहारा लिया गया, जिसमें बुजुर्गों के समझाने पर हम अपनी बहन को वापस पानीपत भेज देते थे। पंचायत के कुछ दिन तक माहौल ठीक रहता था और उसके बाद फिर से वहीं पुरानी कहानी शुरू हो जाती थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा इस संबंध में थाना चांदनी बाग प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि मृतका महिला ममता चावला पहले से बीमार रहती थी। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम सिविल अस्पताल से करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से जानकारी मिलेगी कि महिला की मौत कैसे हुई।
पानीपत में महिला की हार्टअटैक से मौत:परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जड़े आरोप, भाई बोला-पति के भाभी से अवैध संबंध थे
2