दिल्ली में झुग्गीवालों को उजाड़े जाने के खिलाफ और पुनर्वास की मांग को लेकर प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस ने सोमवार (04 अगस्त) को जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने पहुंचे. बीजेपी सरकार की ओर से 3000 से अधिक जेजे क्लस्टरों को अवैध रूप से ध्वस्त करके 15,000 से अधिक परिवारों को बेघर करने का कांग्रेस ने विरोध किया. देवेंद्र यादव ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी वालों की निर्णायक लड़ाई के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी की तानाशाह पुलिस से डरने वाले नहीं है, उन्हें हक दिलाकर रहेंगे.
देवेन्द्र यादव ने कहा, ”लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने विस्थापित झुग्गीवासियों से मुलाकात की और उनकी हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया कि उन्हें वैकल्पिक आवास प्रदान करके उनका पुनर्वास किया जाएगा. राहुल गांधी ने इसके लिए संसद में भी झुग्गीवालों की आवाज को उठाया, जिसके बाद रेखा गुप्ता सरकार ने निर्णय लिया है कि झुग्गी वालों को बिना वैकल्पिक आवास दिए झुग्गी बस्तियों को ध्वस्त नहीं किया जाएगा.”
प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछारें
प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में झुग्गी झोपड़ियों को उजाड़ने के विरोध के नारे तख्तियां और बैनर लिए आगे बढ़ रहे थे, तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें की. सुरक्षा बलों के साथ धक्कामुक्की भी हुई. कांग्रेस कार्यकर्ता विस्थापित झुग्गीवासियों के लिए अपनी आवाज उठाने और गरीब लोगों के लिए न्याय की मांग करने विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे. देवेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया और उन्हें सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
गरीबों को दिल्ली से बाहर निकाल फेंकना चाहती है सरकार- कांग्रेस
कांग्रेस ने बीजेपी की सरकार पर आरोप लगाया कि ये नियमों का उल्लंघन करके गरीबों को दिल्ली से बाहर निकाल फेंकना चाहती है जबकि सभी निवासियों को दिल्ली में रहने का पूरा अधिकार है. प्रदर्शनकारियों के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व सांसद रमेश कुमार, कृष्णा तीरथ, डॉ. उदित राज, संदीप दीक्षित, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री हारून यूसुफ समेत तमाम पदाधिकारी भी मौजूद थे.
‘AAP और बीजेपी का लक्ष्य झुग्गीवासियों को उखाड़ फेंकना रहा’
देवेन्द्र यादव ने कहा, ”यह अमानवीय है कि आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकाल में और बीजेपी जब से सत्ता में आई है, दोनों का पहला लक्ष्य गरीब झुग्गीवासियों को उखाड़ फेंकना रहा है जबकि यह गरीब लोग जो विभिन्न प्रदेशों बिहार, यूपी आदि से दिल्ली पिछले कई दशकों से रह रहे हैं और जिन्होंने दिल्ली के विकास में अमूल्य योगदान दिया है.
नजदीक में वैकल्पिक घर देने की मांग
उन्होंने आगे कहा, ”कांग्रेस दिल्ली की बीजेपी सरकार से मांग करती है जिन गरीब लोगों की झुग्ग्यिां उजाड़ी गई हैं उनको उन्हीं स्थानों पर बसाने का प्रावधान करें और दिल्ली में किसी भी झुग्गी को उजाड़ने से पहले उनके नजदीक ही वैकल्पिक आवास दिया जाना चाहिए. जैसा कि कांग्रेस ने कालकाजी में भूमिहीन शिविर, अशोक विहार में जेलरवाला बाग और कटपुथली कॉलोनी में फ्लैटों का निर्माण करके किया था.”
देवेन्द्र यादव ने शीली दीक्षित सरकार का भी किया जिक्र
देवेन्द्र यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शब्दों को याद किया कि जो लोग देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी उम्मीदों के साथ दिल्ली आते हैं, उन्हें नौकरी दी जानी चाहिए और उनके सिर पर छत दी जानी चाहिए ताकि वे सम्मानजनक तरीके से अपनी आजीविका कमा सकें, जिसके बाद लगभग 45 पुनर्वास कॉलोनियां स्थापित की गईं और इसके बाद कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने झुग्गियों में रहने वालों को बसाने के लिए लगभग 48,000 फ्लैटों का निर्माण राजीव रत्न आवास योजना के तहत किया.
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष ने ये भी कहा, ”आम आदमी पार्टी, जो गरीब झुग्गीवासियों से बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी, उसने गरीब लोगों की पूरी तरह से उपेक्षा की और कांग्रेस सरकार द्वारा निर्मित फ्लैटों को आवंटित करने की जहमत तक नहीं उठाई, जिससे वर्षों तक बिना किसी रखरखाव या देखभाल यह मकान खंडहर में तब्दील होते चले गए.
‘गरीबी हटाने की जगह गरीबों को हटाने की मुहिम’
देवेन्द्र यादव ने आगे कहा, ”दिल्ली की बीजेपी सरकार ने अपनी गरीब विरोधी मुहिम के तहत आम आदमी पार्टी के पदचिन्हों पर चलते हुए जंगपुरा मद्रासी कॉलोनी, कालकाजी, वजीरपुर, अशोक विहार सहित रेलवे लाईन के नजदीक बसी झुग्गी-झोपड़ियों को उजाड़ने का काम किया. बीजेपी सरकार दिल्ली से गरीबी हटाने की जगह गरीबों को हटाने की मुहिम झुग्गी-झोपड़ियों को उजाड़कर चला रही है और बहाने बनाकर अपना पल्ला झाड़ते हुए कहती है कि वो झुग्गियां डीडीए और रेलवे की जमीन पर बसी हैं.”
‘हम बीजेपी की तानाशाह पुलिस से डरने वाले नहीं’, झुग्गियों को लेकर दिल्ली कांग्रेस का प्रदर्शन
3