कानपुर में बारिश का कहर जारी है, जिससे तीन अलग-अलग घटनाओं में एक सात वर्षीय मासूम और दो महिलाओं की मौत हो गई. तीन मौतों के बाद इलाके में कोहराम मच गया है वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घाटमपुर थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में एक खंडहर पड़े मकान की दीवार गिरने से सात वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मासूम के परिजनों में कोहराम मच गया है.
मलबे में दबकर महिलाओं की मौत
इसके अलावा दूसरी घटना सजेती थाना क्षेत्र के कैथा गांव की है जहां पर एक कच्चे मकान की छत गिरने से 70 वर्षीय महिला मलवे में दब गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मलबे में दबी महिला को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकला गया लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका.
इसके अलावा, जाजमऊ थानाक्षेत्र में टीला धसने से एक महिला की मौत हो गई. टीले पर रह रहे लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को कांसी राम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने शवों के कब्जे में लिया
पुलिस ने तीनों घटनाओं में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लगातार हो रही बारिश के कारण शहर में जलभराव और मकानों के गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
फिलहाल पुलिस ने भरी बारिश के बीच लोगों को सावधानी बरतने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं इस तरह की घटना के लिए तुरंत अधिकारियों को सूचित करने के लिए कहा है.
Kanpur News: कानपुर में आफत की बारिश से कई जगहों पर हादसा, मासूम समेत तीन की मौत
3
previous post