कपिल शर्मा vs भारती सिंह: पॉपुलैरिटी एक जैसी, लेकिन नेटवर्थ में जमीन-आसमान का फर्क

by Carbonmedia
()

कॉमेडी की दुनिया में कपिल शर्मा को किंग कहा जाता हैं. उनके शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ ना सिर्फ बॉलीवुड के तमाम सुपरस्टार्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं बल्कि दर्शक अभी भी कपिल के कॉमेडी स्टाइल को बेहद पसंद करते हैं.
उधर दूसरी तरफ भारती सिंह भी कॉमेडी जगत का एक खास नाम हैं और शोहरत के मामले में कपिल शर्मा से बिल्कुल कम नहीं हैं. इन दोनों कॉमेडियन का करियर करीब-करीब एकसाथ शुरु हुआ. जिसके बाद इन्होंने शोहरत तो एकजैसी कमाई, लेकिन दौलत के मामले में दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है. जानिए इनमें से ज्यादा अमीर कौन हैं…
कितनी है कपिल शर्मा की नेटवर्थ?
दरअसल कपिल शर्मा ने साल 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ में हिस्सा लिया और इसके बाद उनके करियर ने रफ्तार पकड़ ली. कपिल इस शो के विनर भी बने. अब कपिल सिर्फ टीवी की दुनिया के स्टार नहीं रहे, बल्कि वो फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं. ‘किस किसको प्यार करूं’ (2015), ‘फिरंगी’ (2017), और ‘ज्विगाटो’ जैसी फिल्मों के जरिए वो सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए. हालांकि बतौर एक्टर उन्हें मनचाही कामयाबी नहीं मिल पाई.

आज तक के अनुसार की एकरिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा “द ग्रेट इंडियन कपिल शो” के एक एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. तो ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए एक करोड़ रुपये लेते हैं.
कपिल का मुंबई में 15 करोड़ रुपए कीमत वाले आलीशान अपार्टमेंट है. साथ ही उनका पंजाब में भी आलीशान फार्म हाउस है.
 इसके अलावा कपिल कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक भी हैं. नवभारत टाइम्स के अनुसार कपिल शर्मा की नेटवर्थ 300 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जाती है.

भारती सिंह की नेटवर्थ कितनी है?
उधर भारती सिंह की बात करें तो उन्होंने भी साल 2008 में ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ से ही इंडस्ट्री में कदम रखा था. भारती इस शो के विनर तो नहीं रही, लेकिन सेकेंड रनर का खिताब जीता. फिर इसके बाद भारती की सफलता का सफर भी शुरू हो गया. अपने सालों के करियर में भारती कई रियलिटी शोज में बतौर होस्ट नजर आ चुकी हैं. इसके “खिलाड़ी 786” जैसी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया. लेकिन फिर भी वो भारती और कपिल की नेटवर्थ में जमीन-आसमान का फर्क है.

जनसत्ता की एक रिपोर्ट के अनुसार भारती सिंह 25-30 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं.
भारती सिंह का भी मुंबई में खुद का एक आलीशान प्लैट है. इसकी कीमत करोडों में हैं.
खबरों के अनुसार भारती सिंह टीवी शो के एक एपिसोड के लिए 10 से 12 लाख रुपए की फीस जार्च करती हैं.
भारती सिंह की मोटी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट और यूट्यूब व्लॉगिंग और पॉडकास्ट के जरिए भी होती है.

ये भी पढ़ें – 
‘बिग बॉस’ फेम ईशा सिंह के साथ हुआ हादसा? नाक से बहा खून और फूट-फूटकर रोती दिखीं एक्ट्रेस
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment