भारतीय सुरक्षा बलों ने सोमवार (4 अगस्त, 2025) को लगातार चौथे दिन दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में सक्रिय तलाशी और विनाश अभियान जारी रखा. यह 2025 का सबसे लंबा अभियान है, जिसमें आतंकवादी भारत के सुरक्षा बलों के खिलाफ चार दिनों तक डटे रहे हैं.
इलाके में पांच आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को दोपहर शुरू हुए इस अभियान में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है और उसका शव बरामद किया गया है.
सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ SOG की टीम ऑपरेशन में शामिल
इस अभियान में भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के समन्वित प्रयास शामिल हैं. मुठभेड़ शनिवार (2 अगस्त, 2025) रात तक जारी रही और रात भर रुक-रुककर गोलीबारी होती रही.
शनिवार और रविवार को हुई गोलीबारी के दौरान दो और आतंकवादियों के मारे जाने की आशंका है, क्योंकि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के छिपे होने के संदिग्ध स्थानों पर हेलीकॉप्टरों और ड्रोन से बम गिराए हैं. सोमवार (4 अगस्त, 2025) की दोपहर को भी ड्रोन जंगलों में मंडराते और गोला-बारूद गिराते देखे गए.
मुठभेड़ में अब तक कई जवानों के घायल की खबर
मुठभेड़ के दौरान अब तक दो जवानों के घायल होने की खबर है, हालांकि सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी माने जा रहे उच्च प्रशिक्षित आतंकवादियों ने कम से कम 6 जवानों को घायल किया है, जिनमें कुछ विशेष अर्धसैनिक बलों के भी हैं.
भारतीय सेना के चिनार कोर ने साझा की जानकारी
भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “ऑपरेशन अखल, कुलगाम. रातभर रुक-रुककर और भीषण गोलीबारी जारी रही. सतर्क सैनिकों ने संयमित गोलीबारी की और संपर्क बनाए रखते हुए घेराबंदी और कड़ी कर दी. सुरक्षा बलों ने अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया है. ऑपरेशन जारी है.” यह जम्मू-कश्मीर में चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियानों की एक व्यापक श्रृंखला का हिस्सा है.
Update: OP AKHAL, KulgamIntermittent and Intense fire fight continued through the night. Alert troops responded with calibrated fire and tightened the nooze while maintaining contact.One terrorist has been neutralised by the security forces so far.Operation continues.…
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 2, 2025
ऑपरेशन शिवशक्ति में घुसपैठ कर रहे आतंकियों को सेना ने किया ढेर
वहीं, बुधवार (30 जुलाई, 2025) को ऑपरेशन शिवशक्ति नामक एक अलग अभियान में भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर के जवानों ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया. मारे गए आतंकवादियों के पास से तीन हथियार बरामद किए गए.
#WhiteKnightCorps#OPERATION SHIVSHAKTIIn a successful anti-infiltration operation, alert troops of the #IndianArmy eliminated two terrorists attempting to infiltrate across the Line of Control. Swift action and accurate firepower thwarted the nefarious designs. Three weapons…
— White Knight Corps (@Whiteknight_IA) July 30, 2025
व्हाइट नाइट कोर ने एक पोस्ट में कहा, “त्वरित कार्रवाई और सटीक गोलाबारी ने नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया.” इस सफलता का श्रेय सेना की खुफिया एजेंसी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच प्रभावी समन्वय को दिया गया.
यह भी पढ़ेंः भारतीय खेल व्यवस्था में आएंगे बड़े बदलाव, जानें राष्ट्रीय खेल विधेयक से भारतीय खेल व्यवस्था में क्या कुछ बदलेगा