भास्कर न्यूज | लुधियाना मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल में टॉडलर्स से कक्षा दूसरी तक के छात्रों के लिए रेनी डे रोम्फ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वर्षा ऋतु को अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से समझाया गया। स्कूल परिसर को मानसून थीम पर सजाया गया था। बच्चों के लिए ड्रिप ड्रॉप डिस्को, मानसून मिस्ट्री बॉक्स, हॉप टिल यू ड्रॉप और व्हाट डज़ रेन स्मेल लाइक जैसी इंद्रिय-बोध और रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति रही एरिक कार्ल की कहानियों द वेरी लोनली फायरफ्लाई और लिटिल क्लाउड का नाट्य रूपांतरण। बच्चों ने इन कहानियों के जरिए अकेलेपन, कल्पना और जुड़ाव की भावना को महसूस किया। कक्षा 1 और 2 के छात्रों के लिए आयोजित पोएट्री डाउनपोर कविता पाठ ने अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास को मंच दिया। पिटर-पैटर पैजेंट में बच्चों ने वर्षा-थीम पर वेशभूषा में रैंप वॉक कर रचनात्मकता दिखाई। कक्षा 8 से 12 के छात्रों ने रेन कैफ़े में स्टॉल लगाकर स्वयं व्यंजन बनाए और बेचे। इससे उन्होंने टीमवर्क, योजना और उद्यमिता का व्यावहारिक अनुभव लिया। ‘रेनी डे रोम्फ’ ने बच्चों को न केवल मौसम से जोड़ा, बल्कि खेल, कला, विज्ञान और भाषा के साथ आनंदपूर्वक शिक्षा दी।
मानव रचना स्कूल में ‘रेनी डे रोम्फ’, बच्चों ने लिया मानसून का मजा
2
previous post