लुधियाना| शहर के ट्रांसपोर्ट नगर कट के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जो अपनी मां का इकलौता बेटा और सहारा था। हादसा उस वक्त हुआ जब हरप्रीत अपने जीजा बलराज सिंह के साथ बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान शिवजी नगर की तरफ से तेज़ रफ्तार में आ रही एक जुगाड़ू रेहड़ी ने बाइक को ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हरप्रीत सिंह उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद जुगाड़ू वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हरप्रीत सिंह अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। मां का कहना है कि हरप्रीत ही उनकी दुनिया का सहारा था। जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि बलराज सिंह के बयान पर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जुगाड़ू रेहड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, मां का इकलौता बेटा था
2