भास्कर न्यूज | लुधियाना थाना मॉडल टाउन के अंतर्गत आने वाली अब्दुल्लापुर बस्ती में सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान की ऊपरी मंज़िल से बदबू आने लगी। जब पड़ोसी ऊपर गए और दरवाज़ा खोला, तो 28 वर्षीय युवक कमल कुमार का शव कमरे में पड़ा मिला। पुलिस जांच में पता चला है कि कमल पिछले तीन-चार दिनों से आसपास दिखाई नहीं दिया था। उसकी मां, जो दिल की मरीज हैं, नीचे के फ्लोर पर रहती हैं। उन्हें लगा कि बेटा कहीं बाहर गया है, लेकिन सोमवार को बदबू बहुत ज़्यादा बढ़ गई, तब पड़ोसी ऊपर पहुंचे और दरवाज़ा खोलने पर अंदर शव देखा। जानकारी के अनुसार, कमल की पत्नी की दो साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। पड़ोसियों ने बताया कि वह बहुत कम बोलता था और ज़्यादा समय अकेले बिताता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। फिलहाल मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
मां समझती रही बेटा बाहर गया है, दरवाज़ा खोला तो शव मिला
2