भास्कर न्यूज | लुधियाना चंडीगढ़ रोड स्थित कोहाड़ा चौक के पास नवनिर्मित श्री खाटू श्याम मंदिर में एकादशी पर भव्य हरिनाम संकीर्तन हुआ। आयोजन में प्रसिद्ध भजन गायक सोनू सांवरिया ने हारे का सहारा है मेरा श्याम धणी… और श्याम मेरे घर आएंगे… जैसे भजनों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। मंदिर ट्रस्टियों प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, एलआर मित्तल और अनिल मित्तल ने संकीर्तन की अध्यक्षता की। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित राज तिवारी के मंत्रोच्चारण और बाबा श्याम के पूजन से हुई। पूरा मंदिर परिसर भक्ति संगीत और जयकारों से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने संकीर्तन में पूरे उत्साह और श्रद्धा से भाग लिया। मंदिर समिति ने सभी के लिए प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था की थी। एल.आर. मित्तल ने बताया कि बाबा श्याम को एकादशी प्रिय है, इसलिए हर एकादशी पर विशेष संकीर्तन होता है। उन्होंने कहा कि अगला हरिनाम संकीर्तन 5 अगस्त, सोमवार को शाम 7 बजे मंदिर परिसर में होगा। इस दिन थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से रक्तदान में भाग लेने की अपील की है। इस अवसर पर समाजसेवी संजय अग्रवाल, विनोद गोयल, विजय गोयल, बी.के. शर्मा, जितेंद्र शर्मा, संदीप गोयल, अतुल वालिया, बलराज शर्मा, नरेश अग्रवाल, हरीश गर्ग, मुनीश बाजारी, अभिषेक गुप्ता, जय भगवान गोयल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। श्रद्धा, सेवा और सहयोग की मिसाल बना यह आयोजन, पूरे शहर में चर्चा का विषय रहा।
हारे का सहारा है मेरा श्याम… जैसे भजनों पर झूमे भक्त
2