भास्कर न्यूज | अमृतसर श्री दुर्ग्याणा तीर्थ के 700 वर्ष प्राचीन शीतला माता मंदिर के सौंदर्यीकरण और माता जी की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को पूजा अर्चना की गई। मंदिर कमेटी की अध्यक्षता में चल रही पूजा में सुबह 8 से 11 बजे तक पंडितों ने मंत्रोच्चारण करके हवन यज्ञ किया। जिसमें यज्ञशाला की पवित्र अग्नि में आहुतियां डाली गई। इसमें डॉ. राकेश अरोड़ा और उनकी धर्म पत्नी किरण अरोड़ा मुख्य यजमान बने। मंदिर के पंडित ओम प्रकाश और अन्य पंडितों ने मिलकर माता रानी की तीनों मूर्तियों का फलाधिवास कराया। वहीं शाम को मिन्नी चंचल ने गणेश वंदना से माता रानी का संकीर्तन शुरू किया। इसके बाद उन्होंने जैसे ही ‘मां शीतला सब दिया झोलियां भरदी ए’ भजन गाया तो मंदिर में बैठा भक्तजन मंत्र मुग्ध हो उठे। इस मौके पर दुर्ग्याणा संकीर्तन चेयरमैन संजीव खन्ना ने भी अपनी मधुर वाणी से माता रानी का गुणगान किया। अंत में माता रानी का प्रसाद कंजकों को बांटा गया। इस मौके पर कमेटी के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
‘मां शीतला सब दीयां झोलियां भर दी ए’ भजन पर झूमे भक्त
2