भास्कर न्यूज| अमृतसर पूर्व मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल की ओर से नशे के खिलाफ युद्ध के तहत सीमावर्ती गांवों पैढ़ेवाल, लाखूवाल, मलिकपुर, धंगई और दरिया मूसा में प्रभावशाली नशामुक्ति यात्राओं का आयोजन किया। इस दौरान ग्राम पंचायतों, सेल्फ डिफेंस समितियों, यूथ क्लबों और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को नशे के प्रकोप से बचने के लिए जागरूक किया गया। इसके साथ ही, नशे के खिलाफ एक सामूहिक शपथ दिलाई गई कि वे अपने-अपने गांवों में पहरेदारी कर नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करते हुए नशे के कारोबारियों के बारे में पुलिस को सूचना दें। ग्राम पंचायतों और गांव के प्रमुखों ने पूर्व मंत्री धालीवाल को आश्वासन दिया कि वे नशे के खिलाफ अपने गांवों में स्वेच्छा से पहरेदारी करेंगे। इस मौके पर खुशपाल सिंह धालीवाल, डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह ऑलख, एसएचओ रामदास अगियापाल सिंह, बीडीपीओ पवन कुमार, और बड़ी संख्या में पंच, सरपंच, नंबरदार मौजूद थे।
नशा मुक्ति यात्रा: धालीवाल ने नशे कि खिलाफ दिलाई शपथ
2