सिंह साहिबान की बैठक कल, शहीदी समारोह में मर्यादा के उल्लंघन पर मंत्री बैंस को किया तलब

by Carbonmedia
()

गुरमीत लूथरा | अमृतसर तख्तों के सिंह साहिबान की बैठक अब 6 अगस्त को सुबह 9 बजे होगी। जत्थेदार कुलदीप सिंह गड़गज्ज की अगुवाई में होने वाली बैठक में श्रीनगर में शहीदी शताब्दी समारोह में मर्यादा के उल्लंघन के मामले में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस को श्री अकाल तख्त पर तलब किया गया है। इससे पहले उक्त बैठक एक अगस्त को निर्धारित की गई थी मगर जत्थेदार गड़गज्ज के जीजा का 27 जुलाई को निधन हो जाने के चलते बैठक को स्थगित कर दिया गया था। अकाल तख्त सचिवालय के प्रवक्ता के अनुसार मंत्री बैंस को ई-मेल के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। भाषा विभाग के डायरेक्टर जसवंत सिंह आउट ऑफ कंट्री होने के चलते पेश नहीं हो सकेंगे। उन्हें तख्तों के सिंह साहिबान की आगामी बैठक में बुलाया जाएगा। गौर हो कि पंजाब सरकार की ओर से जुलाई में श्रीनगर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी शताब्दी समारोह में गिद्दा-भंगड़ा पेश किए जाने के लगे आरोपों के मद्देनजर मर्यादा की हुई घोर उल्लंघना के नतीजन मंत्री बैंस को 6 की बैठक में तलब किया गया है। मंत्री बैंस के 6 को अकाल तख्त पर पेश होने की पूरी संभावना है। इसी दिन मंत्री बैंस को तनखाहिया घोषित किया जा सकता है। हालाकि मंत्री बैंस ने मर्यादा की हुई उल्लंघना के लिए सार्वजनिक तौर से माफी मांग ली है लेकिन बैंस को सिंह साहिबान की तरफ से धार्मिक सजा भी सुनाई जा सकती है। सिंह साहिबान की उक्त बैठक में अकालत ख्त के जत्थेदार गड़गज्ज शिरोमणि अकाली दल भर्ती कमेटी के 11 अगस्त के इजलास पर रोक लगा सकते हैं अथवा कमेटी को एसजीपीसी मुख्यालय तेजा सिंह समुंद्री हाल में ही डेलीगेट्स चुनावी इजलास बुलाने की इजाजत देने पर भी पाबंदी लगा सकते हैं। गौर हो कि भर्ती कमेटी द्वारा 2 दिसंबर 2024 को अकालतख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के आदेशों के तहत शिअद बादल के समांनतर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब उक्त कमेटी द्वारा 11 अगस्त को प्रधान के चयन के लिए तेजा सिंह समुद्री हाल में इजलास बुलाया है। एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी की ओर से 5 अगस्त को एसजीपीसी मुख्यालय में दोपहर 12 बजे से जनरल हाउस इजलास बुलाया गया है। इजलास में श्री हरमंदर साहिब को बम से उड़ाने की मिली धमकियों का पर्दाफाश करने में आप सरकार के विफल रहने को लेकर प्रस्ताव पारित हो सकता है। इसके अलावा पंजाब सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर के 350वीं शहीदी शताब्दी समारोह 23 से 25 नवंबर 2025 को एसजीपीसी के साथ सांझे तौर पर मनाने की बजाए अलग से शताब्दी समारोह मनाने को लेकर भी निंदा प्रस्ताव पारित हो सकता है। इजलास में शताब्दी समारोह पर होने वाले खर्च को लेकर जनरल हाउस से मंजूरी ली जा सकती है। इजलास में एसजीपीसी के विरोधी गुट के सदस्य जत्थेदार की नियुक्ति व सेवामुक्ति के लिए सेवा नियम बनाने पर हाउस में चर्चा करने की मांग कर सकते हैं। इसके अलावा विरोधी गुट के सदस्य 11 अगस्त को शिअद भर्ती कमेटी के चुनावी इजलास के लिए इसी एसजीपीसी मुख्यालय तेजा सिंह समुंद्री हाल में जगह उपलब्ध करवाने को मंजूरी देने की मांग कर सकते हैं। भर्ती कमेटी द्वारा 2 दिसंबर 2024 को अकालतख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के आदेशों के तहत शिअद बादल के समांनतर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली है। अब उक्त कमेटी द्वारा 11 अगस्त को प्रधान के चयन के लिए तेजा सिंह समुद्री हाल में इजलास बुलाया है। एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने इजलास के लिए अभी तक तेजा सिंह समुंद्री हाल के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी है लेकिन अगर कमेटी इसी हाल में इजलास करवाने पर अडिग रहती है तथा जत्थेदार गड़गज्ज रोक नहीं लगाते हैं तो एसजीपीसी और भर्ती कमेटी में टकराव हो सकता है। एसजीपीसी ने इसी टकराव को टालने के लिए अकालतख्त के जत्थेदार गड़गज्ज को लिखे पत्र में इस मामले में दखलअंदाजी करते हुए हल निकालने की अपील भी की है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment