जालंधर| गुरुद्वारा गुरु नानक मिशन हॉस्पिटल गुरु नानक मिशन चौक में श्री गुरु तेग बहादुर जी, भाई मतिदास जी, भाई सती दास जी और भाई दयाला जी की 350 वर्षीय शहीदी शताब्दी समागम को समर्पित कवि दरबार करवाया। कवि दरबार की शुरुआत श्री रहिरास साहिब के पाठ से की गई। पंजाब के मो. रफी रछपाल सिंह पाल, डॉ. हरि सिंह जाचक, जमीर अली जमीर, शुक्रगुजार सिंह दीवाना, बीबी अमृत प्रीत कौर और बीबी गुरजीत कॉर्नर अपनी रचनाओं और कविताओं के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धा के फूल अर्पित किए। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान गुरबख्श सिंह जुनेजा, कंवलजीत सिंह, मनजीत सिंह ठुकराल, परमिंदर सिंह डिम्पी, गुरकृपाल सिंह, सुखदेव सिंह गांधी, एडवोकेट राजन सैनी, जगदीप सिंह सोनू संधर, चरणजीत सिंह लाली दविंदर सिंह रहेजा हरजोत सिंह लकी और अन्य मौजूद थे।
शहीदी शताब्दी समागम को समर्पित गुरुद्वारा गुरु नानक मिशन में करवाया कवि दरबार
3
previous post