4
जालंधर| लायंस क्लब गुरफतह सरताज की ओर से बस्ती बावा खेल कपूरथला रोड में रविवार को पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिपाल सिंह की अगुवाई में कुल 50 पौधे लगाए गए। इस मौके पर सतपाल प्रमोद आनंद, रविंद्र स्वीटी, राजेश साहनी, सहजपाल सिंह, एडवोकेट अमित सिंह संधा, वरुण सहगल, विक्रम दत्त और अन्य मौजूद थे।