2
जालंधर| मिट्ठापुर से खांबरा जाने वाले रास्ते में पड़ने वाला चौक पर दिशादीप संस्था और स्थानीय लोगों ने नीम के 50 पौधे लगाए। इस मौके पर दिशा दीप के संस्थापक व चीफ एसएम सिंह, मुख्य संरक्षक एमपी सिंह, रमेश लखनपाल उप चेयरमैन, तरसेम जालंधरी, सुरेंद्र भारती, राजेंद्र कुमार, श्री नाहर व अन्य मौजूद रहे।