भास्कर न्यूज | जालंधर आईसीएआई के उत्तर भारत क्षेत्रीय परिषद एनआईआरसी की जालंधर शाखा की ओर से ‘चार्टेर्ड अकाउंटेंट्स के लिए एआई टूल्स’ विषय पर रविवार को कार्यशाला आयोजित की गई। सदस्यों को नवीनतम तकनीकी प्रगति, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से अवगत कराया गया। कार्यशाला में 100 से अधिक सीए ने हिस्सा लिया। इस मौके पर शाखा के अध्यक्ष सीए पुनीत ओबेरॉय ने कहा कि ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज पूरी दुनिया में क्रांतिकारी बदलाव ला रहा है। व्यापार और प्रोफेशन का कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं रह सकता। एआई की यात्रा अभी अपने शैशवकाल में है, लेकिन इसका प्रभाव बहुत गहरा है।’ उन्होंने कहा कि ‘भविष्य में वही प्रोफेशनल्स टिक पाएंगे, जो एआई को अपने कार्य-संस्कृति में अपनाएंगे।’ वहीं सीए इवप्रीत सिंह नंदा और इंदरजीत कौर बंमरा ने एआई के उपयोग पर आधारित अनेक लाइव डेमो और केस स्टडी प्रस्तुत कीं। उन्होंने चैटजीपीटी तथा आईसीएआई द्वारा विकसित सीएजीपीटी जैसे टूल्स को समझाया और प्रोफेशनल कार्यों में उनके व्यावहारिक उपयोग व हैक्स साझा किए। इस मौके पर सीए डिंपल भाटिया, सीए पवनप्रीत सिंह सेठी, उपाध्यक्ष सीए विवेक, कोषाध्यक्ष सीए अंकुर गोयल, सीए अनिल सेठ, सीए नरेश ठठाई, भरत मगो, सुशील, रणवीर सिंह, दिनेश मित्तल आदि मौजूद रहे। ज्योति प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत करते मेहमान और पदाधिकारी।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक क्रांतिकारी बदलाव की तरह, कोई प्रोफेशन इससे अछूता नहीं रह सकता
2