हरियाणा के गुरुग्राम में सोमवार देर रात सेक्टर 77 के एसपीआर रोड पर पाम हिल्स सोसाइटी के ठीक सामने एक व्यक्ति की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने एक दर्जन से ज्यादा राउंड गोलियां चलाई, जिसमें से पांच से छह गोलियां मृतक को लगी है। मृतक की पहचान दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले रोहित शौकीन (40 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना रात 9 बजे उल्लावास मार्केट के पास हुई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि यह हत्या प्रॉपर्टी को लेकर पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है, और कई टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। शरीर पर गोलियों के कई निशान
पुलिस के मुताबिक रोहित शौकीन पुत्र महावीर सिंह दिल्ली के कमरूदीन नगर, थाना निहाल विहार का निवासी था। हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें उसके शरीर पर कई गोलियों के निशान पाए गए है। घटनास्थल पर कई खोखे बिखरे मिले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर डिलीवरी सर्विस जैसे Zomato-Blinkit की टी-शर्ट पहने हुए थे, जिससे पुलिस को शक है कि हमलावरों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की।
सूचना मिलने पर पुलिस रोहित को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस हत्या का कारण प्रॉपर्टी को लेकर पुरानी रंजिश हो सकती है।
उलावास मार्केट रात में भी भीड़भाड़ वाला इलाका है, लेकिन इस फायरिंग के बाद सुनसान नजर आ रहा है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रात को अचानक गोलियों की आवाज सुनाई दी। हम सब दहशत में आ गए। यह इलाका पहले सुरक्षित माना जाता था, लेकिन अब डर का माहौल है। सेक्टर 77 के पास घेरकर मारा
उसे एसपीआर लिंक रोड सेक्टर 77 में गोलियों से छलनी किया गया। वह दिल्ली से किसी काम से आया था। यह घटना सैक्टर 77 अपॉजिट पाम हिल्स सोसाइटी के पास हुई है। पुलिस का कहना है कि एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गई हैं। रोहित शौकीन की हत्या हरियाणवीं सिंगर पर हमले से भी जोड़कर देखी जा रही है। हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी ने ये पुष्टि नहीं की है। देर रात तक मौके पर साक्ष्य एकत्र करती रही पुलिस
देर रात 12 बजे तक पुलिस की टीम मौके पर साक्ष्य एकत्र कर रही है। यह वारदात रविवार देर रात करीब नौ बजे के आसपास हुई। हमलावरों ने कार सवार पर एक दर्जन से अधिक गोलियां दागीं, जिनमें से 7 से 8 गोलियां उसे लगीं। घटनास्थल पर कई खोखे बिखरे मिले, जो इस हमले की भयावहता दिखा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद खेड़की दौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही मानेसर के एसीपी वीरेंद्र सैनी, FSL टीम और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। साक्ष्य एकत्र करने के साथ साथ पुलिस की एक टीम आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।
लगातार हो रही हत्याएं
गुरुग्राम में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं, जिसके चलते शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोग और व्यापारी अब सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें। गैंगवार के एंगल से भी जांच कर रही पुलिस एसीपी मानेसर वीरेंद्र सैनी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और हर एंगल से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और कुछ संदिग्धों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। रोहित की आपराधिक पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है, क्योंकि पुलिस को शक है कि उसका कुछ आपराधिक लोगों से दुश्मनी हो सकती है। हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गुरुग्राम में कार सवार व्यक्ति पर बरसाई गोलियां:दिल्ली के नांगलोई का रहने वाला था रोहित शौकीन, SPR रोड पर घेरकर मारा
3