कैथल पहुंचे हिसार के सांसद जयप्रकाश ने इनेलो नेता अभय चौटाला और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दिग्विजय चौटाला को मिली कथित धमकियों पर तंज कसा है। जयप्रकाश ने तंज कसते हुए कहा कि यदि धमकियां सच्ची हैं, तो यह गलत है। प्रजातंत्र में नेताओं को धमकाया जाना स्वीकार्य नहीं, लेकिन ये लोग दिनभर एक ही प्रचार में लगे रहते हैं। अगर कोई धमकी है तो उन्हें ही पता होगा। नेता प्रतिपक्ष के रूप में जनविरोधी नीतियों पर चुप्पी साधे रखी उन्होंने अभय चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्होंने सरकार की जनविरोधी नीतियों पर चुप्पी साधे रखी और केवल भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। जयप्रकाश ने दावा किया कि चौटाला परिवार और उनकी पार्टियां बीजेपी के लिए काम करती हैं। 2014 में अभय चौटाला और 2019 में दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी का साथ दिया। दुष्यंत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और किसान आंदोलन में अजय चौटाला ने किसानों का मजाक उड़ाया। जनता ने इसका जवाब दे दिया। बीजेपी का साथ छोड़ा तो इनकम टैक्स के मामले खुल जाएंगे उन्होंने इनेलो और जजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग अपनी पार्टी चलाने के बजाय दूसरों के फैसले लेने में व्यस्त रहते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि जिस दिन इन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा, उनके इनकम टैक्स के मामले खुल जाएंगे। अभय और दिग्विजय को मिली धमकियों पर जयप्रकाश ने कहा कि अगर इन्हें कोई डर है, तो सरकार सुरक्षा दे देगी, क्योंकि सरकार तो इनकी ही है। वे इन धमकियों को ज्यादा सच्चा नहीं मानते। सुरक्षा से ज्यादा जरूरी है कि अपना आचरण ठीक रखें, तो कोई धमकी देगा ही क्यों? इस दौरान उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के बीच कलेक्टर रेट में वृद्धि को जनता के साथ अन्याय करार दिया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर रेट बढ़ाना पूरी तरह गलत है। इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
कैथल में हिसार सांसद जेपी का इनेलो-जजपा पर निशाना:बोले- आचरण ठीक हो तो धमकी क्यों मिलेंगी, धमकियां सच्ची तो यह गलत
2