मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस रक्षाबंधन अपनी लाडली बहनों को उपहार देने का ऐलान किया है. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि इस महीने लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं को किस्त के 1250 रुपये तो मिलेंगे ही, साथ ही राखी के उपहार के तौर पर 250 रुपये अतिरिक्त खाते में आएंगे.
लाडली बहनों के लिए ‘खुशियों का शगुन’ 7 अगस्त को जारी किया जाएगा. सीएम मोहन यादव एमपी के नरसिंहगढ़ से यह राशि जारी करेंगे.
लाड़ली बहनों… “आ रहा खुशियों का शगुन”मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ‘रक्षाबंधन’ से पहले बहनों को दे रहे उपहार💠लाड़ली बहना योजना की राशि ₹1250 के अतिरिक्त ₹250 का सीधे खाते में आएगा शगुन💠7 अगस्त को राजगढ़ के नरसिंहगढ़ से राशि का होगा अंतरण@DrMohanYadav51 @mp_wcdmp… pic.twitter.com/yMFs0K8hoY
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 4, 2025