अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने एक अगस्त को तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन अजय देवगन की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. हालांकि ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई में ओपनिंग वीकेंड पर तेडी भी देखी गई. बावजूद इसके ‘सैयारा’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ ने इस फिल्म का खेल बिगाड़ कर रख दिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘सन ऑफ सरदार 2’ ने चौथे दिन कितनी की कमाई? अजय देवगन की इस साल अब तक दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. दोनों ही सीक्वल फिल्में थी. यहां रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. वहीं ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शुरुआत ही धीमी हुई. हालांकि क्रिटिक्स और दर्शकों ने इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू दिया है. वहीं फिल्म ने वीकेंड पर अपनी कमाई की रफ्तार भी बढ़ाई लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल वाला परफॉर्म नहीं कर रही है. वहीं रिलीज के पहले मंडे को इसकी कमाई में काफी गिरावट भी दर्ज की जा रही है.
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ कमाए थे.
दूसरे दिन फिल्म ने 13.79 फीसदी की तेजी के साथ 8.25 करोड़ का कारोबार किया.
तीसरे दिन फिल्म की कमाई में फिर 12.12 फीसदी का उछाल आया और इसने 9.25 करोड़ कमाए.
वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 2.50 करोड़ का कलेक्शन किया.
इसी के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ की चार दिनों की कुल कमाई अब 27.25 करोड़ रुपये हो गई है.
4 दिन में ‘सन ऑफ सरदार 2′ आधा बजट भी नहीं कर पाई वसूल’सन ऑफ सरदार 2’ मंडे टेस्ट में फुस्स साबित हुई है. बता दें कि इस फिल्म की लागत 100 करोड़ रुपये है और शॉकिंग बात ये है कि ये रिलीज के चार दिन में आधा बजट तो दूसर 30 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. ऐसे में अजय की इस फिल्म के लिए हिट का टैग मिलना मुश्किल लग रहा है.
‘सन ऑफ सरदार 2’ के बारे में ‘सन ऑफ सरदार 2’ का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. वहीं इसका निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे ने किया है. अजय और मृणाल के अलावा, फ़िल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव भी हैं. यह फिल्म 2012 की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है.
ये भी पढ़ें:-OTT Releases In August 2025: अगस्त में ओटीटी पर आएंगी नई फिल्में और सीरीज, ‘तेहरान’ से ‘सलाकार’ तक होंगी रिलीज